Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

चुनौतियों से भरा होगा नगर पालिका अध्यक्ष का चुनाव कई दावेदार सिलेंडर वार्ड पार्षद बनना चुनौती भरा कार्य

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 

अनूपपुर (अंंचलधारा) नगर पालिका चुनाव की घोषणा होते ही राष्ट्रीय दलों के अलावा अन्य राजनीतिक पार्टियां एवं निर्दलीय रूप से चुनाव लड़ने वाले सभी लोग सक्रिय हो चुके हैं।चुनाव की उल्टी गिनती भी प्रारंभ हो गई है सभी दल अपनी-अपनी बैठके रायशुमारी प्रारंभ कर दिए हैं।राष्ट्रीय दलों के पर्यवेक्षक भी चुनावी स्थल के दौरे पर आ चुके हैं और अलग-अलग तरह से लोगों से मुलाकात कर प्रत्याशी चयन का कार्य प्रारंभ कर दिए हैं।इस बार आप पार्टी दिल्ली, पंजाब के बाद मध्यप्रदेश में भी अपनी चुनावी बिसात बिछाना प्रारंभ कर दी हैं।पता चला है कि नगरपालिका अनूपपुर के चुनाव में सभी वार्डों पर आप पार्टी  भी अपने मतदाता उतारने का निर्णय ले चुकी हैं और निश्चित ही आप पार्टी के आने से राजनीतिक दलों के समीकरण बिगड़ने प्रारंभ हो जाएंगे। नगर पालिका चुनाव को लेकर अनूपपुर शहर का माहौल पूरी तरह से राजनीति में रम गया है।किसी भी स्थान पर देख लिया जाए नगर पालिका चुनाव और भावी अध्यक्ष को लेकर चर्चाओं का बाजार काफी गर्म हो चुका है।आरोप-प्रत्यारोप का दौर आपस में जारी है लेकिन सही तस्वीर पार्षदों के विजई होने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी कि वास्तव में अनूपपुर नगर पालिका की कमान 5 वर्षों के लिए किसके हाथ में जा रही है।15 वार्ड पार्षद ही अपने अध्यक्ष का चुनाव करेंगे इसमें जो दल सर्वाधिक पार्षद जिता कर सामने आएगा उसी का अध्यक्ष बनना लगभग तय है लेकिन राजनीति में कब कहां उठापटक हो जाए इस बारे में अभी से कुछ कह पाना संभव नहीं है।आने वाले वक्त में टिकटों के वितरण के बाद जब प्रत्याशियों द्वारा फार्म वापस ले लिए जाएंगे और अंतिम सूची का प्रकाशन हो जाएगा उसके बाद कुछ तस्वीर लोगों की नजरों में झलकने  लगेगी।देखना है आने वाले चंद दिनों बाद नगर पालिका क्षेत्र अनूपपुर की जनता क्या फैसला करती हैं जिसका इंतजार 18 जुलाई 2022 तक सभी को करना होगा।

Post a Comment

0 Comments