(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) अनूपपुर जिले में नगरीय निकाय चुनाव 2 चरणों में संपन्न होने हैं।लेकिन प्रमुख राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी एवं कांग्रेस ने अभी तक अपना घोषणा पत्र जारी नहीं किया है।प्रथम चरण में जहां 6 जुलाई को नगर परिषद अमरकंटक का चुनाव होना है वही 13 जुलाई को अनूपपुर जिला मुख्यालय की नगर पालिका सहित पसान, नगर परिषद डूमर कछार, बनगवां, डोला में चुनाव संपन्न होने हैं।लेकिन दोनों ही दलों के साथ किसी भी निर्दलीय उम्मीदवार ने भी अभी तक अपना घोषणा पत्र जारी नहीं किया कि वह नगर पालिका क्षेत्र एवं नगर परिषद क्षेत्र में चुनाव जीतने के बाद 5 वर्षों तक विकास के कौन से कार्य करेंगे।आज आम जनमानस टकटकी लगाए पार्षद पद के उम्मीदवारों की राह देख रहा है कि वास्तव में कौन सा पार्षद वार्ड के विकास को लेकर पूरे वजन दारी के साथ अपनी बातें अपने घोषणा पत्र में लिख रहा है।देखा गया कि इस बार नगर पालिका एवं नगर परिषद चुनाव की कमान दोनों ही दलों के प्रमुख जिलाध्यक्ष से हट कर रही जिसके कारण टिकट वितरण को लेकर विवाद बना ही है वही अभी तक किसी भी तरह का घोषणा पत्र नहीं आना जनता की समझ से परे है।जनता भी अब देखना चाहती है कि वास्तव में स्थानीय निकाय के चुनाव में वोट लेने वाला मतदाता अपने वार्ड को क्या देना चाहता है।लेकिन अभी तक वार्ड के मतदाताओं की उम्मीदों पर कोई भी पार्षद पद का प्रत्याशी खरा नहीं उतरा।
0 Comments