(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार 21 जून को अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनूपपुर के अध्यक्ष प्रधान जिला न्यायाधीश रत्नेश चंद्र सिंह बिसेन के मार्गदर्शन में योग शिविर का आयोजन किया गया।जिला न्यायालय में आयोजित योग शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं जिला न्यायाधीश विवेक शुक्ला,न्यायाधीश महेन्द्र कुमार उइके,रामअवतार पटेल,शिवानी असाटी एवं न्यायालय अधीक्षक घनश्याम प्रसाद प्रजापति,उप अधीक्षक महेन्द्र दुबे,ऋषि पाण्डेय आदि शामिल हुए।
शिविर में पतंजलि योग पीठ के सदस्य द्वारा विभिन्न योगासन एवं प्राणायाम कराया गया। उन्होंने योग से होने वाले लाभ एवं योग से शरीर पर होने वाले प्रभाव के बारे में बताया। किस रोग या दर्द में कौन सा योग या प्राणायाम लाभप्रद होता है, उसके विषय में भी विस्तार से योग शिविर में बताया गया।
योग दिवस के अवसर पर तहसील मुख्यालय कोतमा एवं राजेन्द्रग्राम के साथ ही जिला जेल अनूपपुर में भी बंदियों के लिये योग शिविर का आयोजन किया गया। जिला जेल में बंदियों को योग से होने वाले लाभ के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी।
शिविर में पतंजलि योग पीठ के सदस्य द्वारा विभिन्न योगासन एवं प्राणायाम कराया गया। उन्होंने योग से होने वाले लाभ एवं योग से शरीर पर होने वाले प्रभाव के बारे में बताया। किस रोग या दर्द में कौन सा योग या प्राणायाम लाभप्रद होता है, उसके विषय में भी विस्तार से योग शिविर में बताया गया।
योग दिवस के अवसर पर तहसील मुख्यालय कोतमा एवं राजेन्द्रग्राम के साथ ही जिला जेल अनूपपुर में भी बंदियों के लिये योग शिविर का आयोजन किया गया। जिला जेल में बंदियों को योग से होने वाले लाभ के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी।
0 Comments