Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

जबलपुर अंबिकापुर एवं बिलासपुर रीवा कल से बाकी पूर्व में रद्द 27 से चलेंगी शेष 26 के बाद

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर कटनी रेल सेक्शन के यात्रियों को लगातार 28 मार्च 2022 से ट्रेन निरस्त के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।संभावना व्यक्त की जा रही है कि पूर्व में रद्द की गई ट्रेनें कुछ आज से तो कुछ कल से एवं शेष हाल ही में रद्द हुई ट्रेन 26 के बाद चलना प्रारंभ हो जाएगी।वही लगभग ढाई साल से बंद पड़ी ट्रेनें 1 जुलाई 2022 से चलने की पूरी संभावना है।बताया गया कि पूर्व के स्टॉपेज भी बहाल करने की रेलवे की योजना है रेलवे बोर्ड के निर्देश मिलते ही 1 जुलाई से संभवत रेलवे की नई समय सारणी लागू हो जाएगी।ट्रेनों के समय में भी 5 मिनट से 30 मिनट तक या कुछ ज्यादा भी बदलाव मिल सकता है।बताया गया कि आज से जो ट्रेन प्रारंभ हो रही है उसमें ट्रेन नंबर 18247 बिलासपुर रीवा कपिलधारा एक्सप्रेस एवं ट्रेन नंबर 11265 जबलपुर अंबिकापुर इंटरसिटी प्रमुख है एवं कल से बिलासपुर शहडोल एवं शहडोल बिलासपुर मेमो ट्रेन के साथ ही अंबिकापुर जबलपुर,रीवा बिलासपुर एवं भोपाल बिलासपुर,बिलासपुर भोपाल भी प्रारंभ हो जाएगी एवं शेष ट्रेन जो हाल में रद्द हुई थी वह 26 तारीख के बाद पटरी पर आ जाएगी एवं बाकी ट्रेनें 1 जुलाई से प्रारंभ होने की पूरी संभावना है।जिससे यात्रियों को लगातार हो रही परेशानियों से छुटकारा मिलेगा।

Post a Comment

0 Comments