(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) जनजातीय कार्य विभाग में नवनियुक्त उच्च माध्यमिक शिक्षक एवं माध्यमिक शिक्षकों के 5 दिवसीय आवासीय इंडक्शन ट्रेनिंग (परिचयात्मक प्रशिक्षण) शासकीय कन्या शिक्षा परिसर अनूपपुर में जिला डिण्डौरी, श्योपुर, बैतूल, सीधी एवं मण्डला जिले के नवनियुक्त शिक्षकों को विभागीय योजनाओं तथा शिक्षा विभाग के कार्यों की जानकारी प्रशिक्षित राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स द्वारा दी जा रही है। कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने विगत दिवस प्रशिक्षण केन्द्र में चल रहे प्रशिक्षण का जायजा लेते हुए प्रशिक्षणार्थियों को पूर्ण निष्ठा, लगन एवं ईमानदारी से शासकीय कर्त्तव्य के दायित्व का निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर एसडीएम जैतहरी विजय डेहरिया, एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी, जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त पी.एन. चतुर्वेदी, एसडीओपी सुश्री कीर्ति बघेल,शासकीय कन्या शिक्षा परिसर के प्राचार्य पी.एस. पट्टावी, नायब तहसीलदार दीपक तिवारी तथा मास्टर ट्रेनर्स अजय सिंह चौहान प्राचार्य कोतमा,डी.सी. मिश्रा प्राचार्य सिंदुरीभर्री शहडोल व प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे।
0 Comments