(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) पुष्पराजगढ़ क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत किरगी के वार्ड क्रमांक 19 के मतदान केंद्र क्रमांक 19 में विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को ने अपने परिवार सहित त्रिस्तरीय पंचायत राज व्यवस्था के तहत प्रथम चरण 25 जून 2022 को ग्राम पंचायत किरगी में मतदान कर मतदाता होने की जिम्मेदारी का निर्वाहन किया। बहुप्रतीक्षित त्रिस्तरीय पंचायतों का चुनाव जो बहुत पहले हो जाना चाहिए था शासन की उदासीनता के कारण यह चुनाव विलंब से संपन्न हो रहा है।इसमें ग्राम पंचायतों के मतदाता गण अपने पसंद का पंच, सरपंच, जनपद सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्यों का स्वतंत्र रूप से चयन कर सकेंगे और मताधिकार का प्रयोग करेंगे।इस अवसर पर पुष्पराजगढ़ विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को ने जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत उन सभी मतदाता भाई बहनों को बहुत-बहुत धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि जिन्होंने अपने मतदान का,मताधिकार का एक सच्चे नागरिक होने के नाते अपने अपने मतों का उपयोग किया है उससे देश का लोकतंत्र मजबूत होगा।
उन्होंने मतदान में सहभागिता निभाने वाले सभी मतदाताओं को ढेर सारी शुभकामनाएं दी है साथ ही कहा की नए मतदाता जो पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं उनको भी मेरी ओर से ढेर सारी शुभकामनाएं। उन्होंने जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के निर्वाचन अधिकारी, निर्वाचन कार्य में लगे सभी अधिकारी, कर्मचारी, पुलिस बल के सभी अधिकारी कर्मचारी गण और प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से जिन्होंने इस निर्वाचन कार्य में लगकर त्रिस्तरीय पंचायत राज व्यवस्था निर्वाचन को सुचारू रूप से संपन्न कराने में अपनी महती भूमिका अदा किए हैं उन सभी को ढेर सारी शुभकामनाएं दी है।
उन्होंने मतदान में सहभागिता निभाने वाले सभी मतदाताओं को ढेर सारी शुभकामनाएं दी है साथ ही कहा की नए मतदाता जो पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं उनको भी मेरी ओर से ढेर सारी शुभकामनाएं। उन्होंने जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के निर्वाचन अधिकारी, निर्वाचन कार्य में लगे सभी अधिकारी, कर्मचारी, पुलिस बल के सभी अधिकारी कर्मचारी गण और प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से जिन्होंने इस निर्वाचन कार्य में लगकर त्रिस्तरीय पंचायत राज व्यवस्था निर्वाचन को सुचारू रूप से संपन्न कराने में अपनी महती भूमिका अदा किए हैं उन सभी को ढेर सारी शुभकामनाएं दी है।
0 Comments