(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) मध्यप्रदेश त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 के तहत द्वितीय चरण में जिले के विकासखण्ड जैतहरी क्षेत्र में 01 जुलाई को मतदान होना है। मतदान प्रातः 7 से अपरान्ह 3 बजे तक किया जा सकेगा। मतदान की आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। मतदान दल 30 जून 2022 को प्रातः 6 बजे मतदान सामग्री वितरण केन्द्र जनपद पंचायत प्रांगण जैतहरी पहुंचकर मतदान सामग्री प्राप्त कर सामग्री मिलान उपरान्त संबंधित मतदान केन्द्रों के लिए रवाना हुए। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री सोनिया मीना ने जैतहरी विकासखण्ड में चुनाव तैयारियों को दृष्टिगत रख पिछले तीन दिनों से लगातार सुव्यवस्थित निर्वाचन के लिए भ्रमण कर सघन प्रयास किए गए। उन्होंने विभिन्न मतदान केन्द्रों के साथ ही स्ट्रांग रूम, सामग्री वितरण वापसी स्थल, मतदान कार्मिकों, पुलिस कार्मिकों के लिए मतदान केन्द्र पर आवश्यक सुविधाओं तथा स्वल्पाहार एवं भोजन आदि के संबंध में निर्वाचन टीम के वरिष्ठ अधिकारियों को मार्गदर्शन प्रदाय किया गया। कलेक्टर सुश्री मीना ने सामग्री वितरण के दौरान स्वयं मोर्चा संभाला तथा मतदान कार्मिकों व सेक्टर अधिकायिों को मार्गदर्शन देते देखीं गईं। उन्होंने मतदान कार्मिकों से चर्चा करते हुए उन्हें स्वतंत्र, निष्पक्ष मतदान व कानून व्यवस्था के संबंध में मार्गदर्शन प्रदान किया।
प्रेक्षक ने सामग्री वितरण व
मतदान केन्द्रों में लिया जायजा
मतदान केन्द्रों में लिया जायजा
मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जिले में नियुक्त प्रेक्षक विनोद चतुर्वेदी ने त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के द्वितीय चरण के तहत जैतहरी विकासखण्ड में सम्पन्न होने वाले मतदान को दृष्टिगत रखते हुए आज सामग्री वितरण स्थल जनपद पंचायत जैतहरी प्रांगण पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा मतदान कार्मिकों के द्वारा सामग्री प्राप्ति उपरान्त मिलान करने की कार्यवाही को देखा। उन्होंने जनपद क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न मतदान केन्द्रों क्योंटार, महुदा, मौहरी, चांदपुर, अमगवां आदि का जायजा लिया।
मुस्तैद रह अधिकारियों
ने निभाई जिम्मेदारी
ने निभाई जिम्मेदारी
लोकतंत्र के लोक उत्सव को सफल बनाने जिला प्रशासन के अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों के निर्वहन में मुस्तैद रहे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री सोनिया मीना, पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सोजान सिंह रावत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन, एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी, एसडीएम एवं रिटर्निंग ऑफीसर जैतहरी विजय डेहरिया, एसडीएम कोतमा मायाराम कोल, एसडीओपी पुष्पराजगढ़ सुश्री सोनाली गुप्ता, सुश्री कीर्ति बघेल, तहसीलदार भागीरथी लहरे, तहसीलदार जैतहरी शशांक शेण्डे, जनपद पंचायत जैतहरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुगन्ध प्रताप सिंह सहित अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी तथा 16 सेक्टर मजिस्ट्रेटों ने मैदानी क्षेत्रों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।
प्रातः 10ः30 पर पहला दल
मतदान केन्द्र के लिए रवाना
मतदान केन्द्र के लिए रवाना
मतदान दलों ने सामग्री प्राप्ति और मिलान के पश्चात अपने-अपने निर्धारित मतदान केन्द्रों के लिए रवाना हुए। पहला दल प्रातः 10.30 पर रवाना हुआ। सभी 260 मतदान केन्द्रों में मतदान कार्मिक अपरान्ह 2 बजे तक पहुंचकर मतदान से संबंधित दस्तावेजों के संधारण की कार्यवाही की।
64 बसों में सवार हो मतदान
कार्मिक पहुंचे 260 मतदान केन्द्र
कार्मिक पहुंचे 260 मतदान केन्द्र
मतदान दल 64 बसों से रवाना किए गए। इसके अतिरिक्त 16 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 5 सेक्टर प्रभारी अपने-अपने सेक्टरों में मतदान दलों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए मतदान कार्मिकों के बस के साथ अपने वाहनों से रवाना हुए।
बनाए गए हैं
आदर्श मतदान केन्द्र
आदर्श मतदान केन्द्र
त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के तहत जैतहरी विकासखण्ड के बरबसपुर, मेड़ियारास, केल्हौरी आदि ग्रामों में मतदान केन्द्रों को आदर्श स्वरूप दिया गया है, जहां मतदाताओं के लिए टेन्ट की व्यवस्था के साथ ही मतदान केन्द्रों का आकर्षक बनाया गया है। प्रवेश द्वार में सुस्वागतम के बैनर लगाए गए हैं। लोकतंत्र के लोक उत्सव को उत्सव के रूप में मनाने तथा मतदाताओं के मतदान केन्द्र तक सहज पहुंच के लिए मतदान केन्द्रों को सजाया-संवारा गया है।
0 Comments