Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

लिटिल स्टेप्स स्कूल में चल रहा है ग्रीष्मकालीन कैंप बच्चे ले रहे हैं कई प्रकार की गतिविधियों में बढ़ चढ़कर हिस्सा

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) शहर का सबसे तेजी से बढ़ता हुआ स्कूल लिटिल स्टेप्स जिसमें ग्रीष्मकालीन कैंप का आयोजन हुआ है और बच्चों को कई तरह की गतिविधियों में भाग लेने का मौका मिल रहा है।जैसे स्केटिंग,स्विमिंग,नृत्य,संगीत, कैलीग्राफी,स्केचिंग,ड्राइंग,पेंटिंग और सबसे अच्छी बात यह है की बच्चे अपने अपने रुचि के हिसाब से गतिविधियों में भाग ले रहे हैं।
बुधवार को पेटिंग का प्रतियोगिता रखा गया था जिसमें कई बच्चों ने भाग लिया।पेटिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान नैतिक,द्वितीय स्थान लक्ष्य पटेल, तृतीय स्थान जितेन्द्र मलिक ने प्राप्त किया।प्रतियोगिता के पहले बच्चों ने जमकर अभ्यास किया ताकि शानदार प्रदर्शन कर सकें।समर कैंप के इंचार्ज के.संतोषी यादव और शिवानी गुप्ता ने पेंटिंग की जिम्मेदारी अपेक्षा शुक्ला को दी।  शिक्षिका अपेक्षा शुक्ला ने पेटिंग प्रतियोगिता का आयोजन बहुत ही अच्छे से कराया। 
लिटिल स्टेप्स  स्कूल की दूसरी शाखा की प्रधान अध्यापिका मंजू लता सिंह ने इस ग्रीष्मकालीन कैंप की कामयाबी के लिए सभी शिक्षकों को और अभिभावकों को धन्यवाद किया, क्योंकि बिना अभिभावकों के सहयोग के इतने बड़े पैमाने पर एक कैंप का आयोजन करना असंभव समान है। लिटिल स्टेप्स के जांबाज शिक्षक जो सुबह-सुबह 07.00 बजे से अपनी जिम्मेदारी बच्चों के प्रति ले लेते हैं अपनी नींद को त्याग कर बच्चों के लिए दिन और रात मेहनत कर रहे हैं।मैनेजर रविंद्र सिंह बताते हैं कि अगर हमें भविष्य के लिए नेतृत्व तैयार करना है तो आज हमें संघर्ष करना होगा।कोई व्यक्ति स्वयं ही बड़ा नहीं बनता हमेशा उनका काम बड़ा होता है जिसे करके वह व्यक्ति बड़ा बनता है।हमारे बच्चों को हमें वारियर बनाना है जिससे कि उनके आने वाली जिंदगी में जो कठिनाइयां एवं परेशानियां आएंगी उनका वह डटकर ना केवल सामना करेंगे बल्कि जहां जाएंगे वहां जीत का परचम लहराएंगे और हमारे लिटिल स्टेप्स के बच्चे ना केवल देश में बल्कि विदेशों में आने वाले समय में अनूपपुर और हमारे देश का नाम रोशन करेंगे।

Post a Comment

0 Comments