सोजान सिंह रावत बनाए
गए अनूपपुर के नए सीईओ
(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) जिला प्रभारी मंत्री मीना सिंह एवं खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह एवं कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना की उपस्थिति में चल रही समीक्षा बैठक के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सीईओ हर्षल पंचोली को बैठक के दौरान प्रभारी मंत्री के साथ नोकझोंक करना और उसके बाद अपनी फाइल लेकर बैठक से चला जाना काफी भारी पड़ गया।प्रभारी मंत्री ने मुख्यमंत्री को मामले से अवगत कराया और सप्ताह भर के अंदर राज्य शासन ने अनूपपुर जिला पंचायत सीईओ हर्षल पंचोली को उपसचिव भोपाल बनाकर स्थानांतरित कर दिया।शासन के आदेश के अनुरूप कलेक्टर अनूपपुर ने 26 मई को उन्हें भार मुक्त करते हुए के.के. सोनी को प्रभार सौंपने के निर्देश जारी कर दिए।वहीं शासन द्वारा उज्जैन विकास प्रधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सोजान सिंह रावत को अनूपपुर जिला पंचायत का मुख्य कार्यपालन अधिकारी सीईओ बनाया गया हैं। ज्ञातव्य हो कि कलेक्टर कार्यालय में आयोजित विभिन्न विभागों के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में जिला प्रभारी मंत्री मीना सिंह ने भरी सभा में जिला पंचायत सीइओ पर गंभीर आरोप लगाए थे। आरोपों के बाद बैठक के बीच से जिला पंचायत सीइओ हर्षल पंचोली उठ कर चले गए थे। जिस पर प्रभारी मंत्री ने नाराजगी जताते हुए मुख्यमंत्री से शिकायत करने की बात कही थी। तभी से कयास लगाये जा रहे थे कि इसका असर होगा और एक सप्ताह में ही स्थानांतरण भोपाल कर दिया गया। ज्ञातव्य हो कि प्रभारी मंत्री ने सरपंचों की ओर से मिल रही शिकायतों व पंचायतों की फाइल नहीं निकलने की बात कहते हुए पंचायत के कार्य प्रभावित होने के आरोप लगाए थे। जिस पर जिला पंचायत सीइओ ने इसे व्यक्तिगत आरोप बताते हुए जांच करा लेने की बात कही। लेकिन यहां प्रभारी मंत्री ने मुख्यमंत्री से शिकायत करने की बात कही। जिस पर जिपं.सीइओ ने इस तरह से दबाव में काम नहीं करने की बात कहते हुए बैठक कक्ष से उठकर बाहर निकल गए।
0 Comments