Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

शासन की विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों से पी.एम.ने किया वर्चुअली संवाद कलेक्टर की उपस्थिति में कार्य.संपन्न

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 

अनूपपुर (अंंचलधारा) आजादी के अमृत महोत्सव के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार 31 मई 2022 को सुबह 10.55 बजे मध्यप्रदेश की विभिन्न चयनित योजनाओं के हितग्राहियों से वर्चुअल संवाद किया। इस कार्यक्रम से मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी वर्चुअली जुड़े रहे। जिला मुख्यालय अनूपपुर में नगरपालिका अनूपपुर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कमलेश पुरी, सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया के अग्रणी जिला प्रबंधक  रॉय संजीत कुमार, नगरपालिका अनूपपुर की मुख्य नगरपालिका अधिकारी ज्योति सिंह, नगर अन्त्योदय समिति के अध्यक्ष प्रवीण सिंह चन्देल, लोकतंत्र सेनानी मूलचंद्र अग्रवाल,अनिल पटेल, अन्य जनप्रतिनिधिगण व हितग्राहियों के साथ ही बड़ी संख्या में नागरिकों ने उपस्थित रहकर वर्चुअली कार्यक्रम को देखा एवं सुना। कार्यक्रम में आम जनता के लिए लाईव माध्यम से कार्यक्रम को देखने की व्यवस्था की गई थी। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दूरदर्शन, वेबकास्ट, इलेक्ट्रॉनिक चैनल एवं सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म में किया गया। 
                             कार्यक्रम के माध्यम से संवाद में प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, पोषण अभियान, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, स्वच्छ भारत मिशन, जल जीवन मिशन, अमृत योजना, प्रधानमंत्री स्व-निधि योजना, वन नेशन-वन राशन कार्ड, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, आयुष्मान भारत, हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर, प्रधानमंत्री जन-आरोग्य योजना और प्रधानमंत्री मुद्रा योजनाओं के हितग्राही शामिल रहे। वर्चुअली कार्यक्रम में मध्यप्रदेश की चिन्हित हितग्राहीमूलक योजनाओं पर केन्द्रित फिल्मों का प्रदर्शन किया गया।

श्रेया श्री को कलेक्टर एवं 
सीएमओ ने किया सम्मानित

यूपीएससी में 71 वी रैंक पाई श्रेया श्री को नगर पालिका द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी ज्योति सिंह ने साल श्रीफल पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। जिसने अनूपपुर का नाम आईएएस बनने में रोशन किया है।

Post a Comment

0 Comments