Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

निर्वाचन दायित्वों का पूर्ण शुचिता से नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी करें पालन-उप जिला निर्वाचन अधिकारी

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 

अनूपपुर (अंंचलधारा) त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 की घोषणा के साथ ही जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में आदर्श आचरण संहिता लागू हो गई है। पंचायत आम निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जांए तथा निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान पारदर्शिता एवं निष्पक्षता व पूर्ण शुचिता रखी जाए। उक्ताशय के निर्देश अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय) सरोधन सिंह ने कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में निर्वाचन कार्य से जुड़े नोडल अधिकारियों तथा सहायक नोडल अधिकारियों को दिए। 
    अपर कलेक्टर सरोधन सिंह ने कहा कि अनूपपुर जिले में तीन चरण में निर्वाचन की प्रक्रिया संपन्न होगी। उन्होंने कहा कि आदर्श आचरण संहिता में वर्णित दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए। निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण में मतदान दलों को निर्वाचन दायित्व के बारीकियों को समझाया जाए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन से जुड़े  सभी अधिकारी-कर्मचारियों को निर्वाचन कार्यक्रम की जानकारी होना चाहिए। उन्होंने कहा कि चुनाव एक बड़ा कार्यक्रम है, जिसे सम्पन्न कराने के लिए सभी शासकीय सेवकों को पूर्ण निष्ठा एवं शुचिता के साथ बेहतर कार्य कर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मतदान कार्मिक को किसी भी तरह की निर्वाचन दायित्व के संबंध में भलीभांति अवगत रहना बहुत ही आवश्‍यक है। उन्होंने कार्यालय प्रमुखों को निर्वाचन दायित्व से शासकीय सेवकों को मुक्त करने के लिए आवेदन में अनुशंसा के लिए पर्याप्त आधार होने पर ही अनुशंसा करने की अपील की। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्रों में बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने सभी नोडल अधिकारियों से बेहतर दायित्व के निर्वहन की अपेक्षा व्यक्त की।

Post a Comment

0 Comments