Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने जिले के राशन उपभोक्ताओं को दी सौगात उपभोक्ता गेहूं के बदले ले सकता है चावल

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) अनूपपुर जिले में उपभोक्ताओं को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत उचित मूल्य दुकानों के माध्यम से मिलने वाली राशन सामग्री में माह जून 2022 से गेहूं के बदले उसी मात्रा में चावल उपलब्ध कराया जाएगा। उक्त आशय की जानकारी देते हुए जिला आपूर्ति अधिकारी एस.एल. प्रजापति ने बताया है कि अनूपपुर जिले में आदिवासी बहुलता के कारण यहां के उपभोक्ता की चावल खाने की आदत को ध्यान में रखते हुए व विगत 07 मार्च 2022 को अन्य उत्सव कार्यक्रम के दौरान खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह के संज्ञान में आई बातों को ध्यान में रखते हुए उपभोक्ताओं के मांग अनुसार गेहूं के बदले चावल उपलब्ध कराने की वर्षों पुरानी मांग को अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक व मध्यप्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मार्गदर्शन में इस कार्य को कार्य रूप में परिणित किया गया है। जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया है कि आगामी माह यानी जून 2022 से अंत्योदय परिवार को 35 किलो चावल तथा प्राथमिकता परिवार को 5 किलो प्रति सदस्य व प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के पात्र हितग्राही को 5 किलो चावल की मात्रा प्रति सदस्य के मान से प्राप्त होगा शेष सामग्री का वितरण यथावत रहेगा। उन्होंने बताया की जिले के 1 लाख 44 हजार 458 परिवार के 5 लाख 88 हजार 757 उपभोक्ता नई व्यवस्था से लाभान्वित होंगे सभी पात्रताधारी राशन उपभोक्ताओं से इस नई व्यवस्था का लाभ उठाने की अपील की है।

Post a Comment

0 Comments