Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

नपा.अध्यक्ष के दावेदारों का असली फैसला कल आरक्षण के बाद स्थिति होगी स्पष्ट किस वर्ग को मिलेगा प्रतिनिधित्व

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 

अनूपपुर (अंंचलधारा) वार्ड आरक्षण के बाद पार्षदों की स्थिति स्पष्ट हो गई थी और यह भी तय हो रहा था की अध्यक्ष का दावेदार कौन होगा।लेकिन नगरीय निकायों के आगामी सामान्य निर्वाचन के लिए अध्यक्ष के पदों के लिए संशोधित आरक्षण की कार्रवाई रवींद्र भवन भोपाल में 31 मई की खबर के बाद अध्यक्ष पद के दावेदारों में बेचैनी बढ़ गई है और वह आज होने वाले आरक्षण की कार्यवाही का इंतजार कर रहे हैं की अध्यक्ष का पद किस वर्ग को प्रतिनिधित्व देगा।आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास निकुंज श्रीवास्तव ने बताया है कि सर्वोच्च न्यायालय के याचिका क्रमांक 278 /2022 में 10 तथा 18 मई 2022 को दिए गए आदेश के पालन में प्रदेश की नगर पालिका परिषद और नगर परिषदों के आगामी सामान्य निर्वाचन के लिए मध्यप्रदेश नगर पालिका (महापौर तथा अध्यक्ष के पद का आरक्षण) नियम, 1999 के अंतर्गत  के पदों के संशोधित आरक्षण की कार्रवाई 31 मई 2022 को अपरान्ह 3 बजे से रवीन्द्र भवन भोपाल के सभागृह में की जाएगी। अब आज होने वाले आरक्षण पर सभी की निगाहें टिकी हुई है। अध्यक्ष पद के लिए आज आरक्षण में किस वर्ग को प्रतिनिधित्व मिल रहा है इसको लेकर पार्षदों की भूमिका तय होगी। क्योंकि चुनाव नगर पालिका नगर परिषद में पार्षदों को ही अध्यक्ष का चुनाव करना है।अब देखना है कि किस वर्ग को प्रतिनिधित्व आरक्षण की कार्रवाई में मिल पाता है उसके बाद जोर-शोर की राजनीति प्रारंभ हो जाएगी।पार्षदों के आरक्षण के बाद लोग अपने अपने वार्ड में मतदाताओं को लुभाने का कार्य प्रारंभ कर दिए हैं।अभी किसी भी पार्टी ने अधिकृत उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है लेकिन कांग्रेश भाजपा के साथ अन्य पार्टियों एवं निर्दलीय रूप से चुनाव लड़ने का मूड बनाए लोगों ने अपना अपना चुनाव प्रचार अपनी अपनी टोली के साथ घर घर जाकर प्रारंभ कर दिया है।लोगों की समस्याएं सुन रहे हैं समाधान का आश्वासन दे रहे हैं।मतदाता भी लोगों की बातों को बड़े ध्यान से सुन रहे हैं और वह वक्त का इंतजार कर रहे हैं।उनका फैसला मतगणना के दिन सामने आएगा।लोकसभा विधानसभा चुनाव से हटकर यह चुनाव होने वाले हैं इस चुनाव में स्थानीय स्तर पर कौन दमदार है यह सब भली भांति परिचित है।लोगों ने मन भी बना लिया है कि उसे इस बार किसे अध्यक्ष की कुर्सी पर विराजमान कराना है और सभी अब टिकट की ओर निगाहें लगाए बैठे हैं।अध्यक्ष का आरक्षण भी आज पूरा हो जाएगा पुरुष या महिला से अध्यक्ष बनना है और दमदार पुरुष एवं महिला को ही लोग पसंद करेंगे जो अपनी दमदारी पर नगरपालिका का संचालन कर सके।रबड़ स्टांप बनने वाले किसी भी पुरुष या महिला को मतदाता पसंद नहीं करेंगे।

Post a Comment

0 Comments