(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) जिला मुख्यालय से 7 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम छुलहा के गोडानटोला में शनिवार की देर रात घूमते हुए एक बैल अचानक साठ फीट नीचे कुआ मे गिर गया। जिसकी जानकारी मिलने पर ग्रामीणों ने स्थानीय व्यवस्था कर रस्सी के सहारे डेढ़ घंटे की निरंतर कोशिश के बाद बैल को सुरक्षित कुआं से बाहर निकाला।जिससे उसकी जान बच सकी। विवरण में मिली जानकारी के अनुसार छुलहा गांव के गोडानटोला में शनिवार की रात आपस में लड़ते लड़ते हुए एक बैल अचानक साठ फीट गहरे कुआं में गिर गया।जिसकी तेज आवाज सुनते हुए आस-पड़ोस के ग्रामीण जिसमें रोजगार सहायक रामखेलावन यादव,सेवानिवृत्त शिक्षक लालमणि सिंह,तरुण सिंह मसराम ,अनूपपुर जिला मुख्यालय के सामाजिक कार्यकर्ता शशिधर अग्रवाल के साथ ग्रामीण इकट्ठे हुए व स्थानीय व्यवस्था कर बैल को साठ फीट नीचे हुए में गिरे होने पर रस्सी से बांधकर कुआं से डेढ़ घंटे कड़ी मेहनत से निकाला गया जो बाहर निकलते ही गाव की ओर चला गया जिससे बैल की जान बच सकी।
0 Comments