(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) नशामुक्ति अभियान अंतर्गत 31 मई 2022 को विश्व तम्बाखू निषेध दिवस के तहत प्रदेश में नशीले पदार्थ तथा शराब एवं तम्बाखू के सेवन से नशामुक्ति अभियान के तारतम्य में जिला स्तर पर स्वास्थ्य, शिक्षा एवं महिला बाल विकास विभाग को जोड़कर नगरपालिका अनूपपुर को कार्यक्रम आयोजन के निर्देश कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने दिए हैं। कार्यक्रम की थीम ‘‘तम्बाखू को छोड़ दो, जीवन को मोड़ दो’’ पर आधारित होगी। कार्यक्रम का उद्देश्य नशीले पदार्थों तथा शराब एवं तम्बाखू सेवन से होने वाले दुष्परिणामों से लोगों को जागरूक किया जाना है। जिला स्तरीय कार्यक्रम में बाल पेन्टिंग, रंगोली आदि प्रतियोगिताएं, मैराथन, प्रभात फेरी, नुक्कड़ नाटक इत्यादि कार्यक्रम, बाल भवन में बच्चों के मध्य विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम तथा प्रतियोगिताओं का आयोजन शासकीय सार्वजनिक स्थलों के आसपास होर्डिंग या बैनर के द्वारा नशामुक्ति संदेश का प्रचार करने के निर्देश कलेक्टर सुश्री मीना द्वारा दिए गए हैं।
0 Comments