Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

पुलिस व्दारा अवैध रूप से रेत परिवहन करने पर की गई कार्यवाही ई .टी.पी मे मिली भिन्नता

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अखिल पटेल के व्दारा अवैध कारोबारियों एवं अवैध रेत परिवहन भंडारण एवं उत्खन्न करने वाले रेत माफिया के विरूद्ध निरंतर अभियान चलाया जा रहा है।इसी अनुक्रम में अभियान के तहत दिनांक 21/04/2022 को थाना प्रभारी कोतमा अजय कुमार हमराह स्टाफ के जरिये मोबाईल सूचना प्राप्त हुई की एक डग्गी मे अवैध रेता लोड है जो ग्राम गढ़ी मे ग्रामीणों व्दारा रोका गया है कि सूचना की तस्दीक हेतु ग्राम गढ़ी निगवानी रोड मिनी बांध के पास पहुँच कर वाहन क्रमांक MP 65GA 2182 मे रेता लोड था तथा डग्गी चालक धरम सिंह पिता भोला सिंह उम्र 28 वर्ष निवासी बसखली से रेत के संबंध मे गवाह पंचान चित्रधारी साहू, लालमन साहू ,मुकेश साहू वीरेन्द्र साहू सभी निवासी गढी के समक्ष 21.49 बजे पूछताछ किया गया जो बताया कि उक्त रेत पचखुरा घाट केवई नदी से लोड कर कोतमा ले जा रहा हूँ मौके पर मोबाईल मे ई.टी.पी. क्र. 6749900146 दिनांक 21/04/2022 के 20.56 बजे जारी होना दिखाया ई.टी. पी विवरण मे लोड रेत कोतमा स्टाक से कोतमा बुढानपुर होते हुये अनूपपुर तक ले जाया जाना प्रिंट है जिससे डग्गी उपरोक्त मे लोड रेत एवं ई .टी.पी मे भिन्नता पाये जाने लोड रेत प्रथम दृष्टया चोरी युक्त रेत उत्खन्न कर परिवहन करते हुये पाये जाने से आरोपी चालक धरमदास सिंह गोड़ निवासी बसखली एवं वाहन मालिक के विरूद्ध धारा 379,414 भा.द.वि. 4/21 खान खनिज अधि. का घटित करना पाये जाने पर अपराध सदर कायम कर विवेचना मे लिया गया। अवैध रेत परिवहन की उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक  अखिल पटेल ,अति. पुलिस अधीक्षक अभिशेक राजन के मार्गदर्शन मे एसडीओपी कोतमा एस. एस. बघेल के निर्देशन मे थाना प्रभारी कोतमा निरीक्षक अजय कुमार ,सउनि लियाकत अली ,बृजेश पाण्डेय ,अमित धारू आर. 208 कृपाल सिंह आर. चालक 575 दिनेश किराडे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Post a Comment

0 Comments