Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

पीएम किसान हितग्राहियों को किसान क्रेडिट कार्ड प्रदान करने अभियान 24 से 1 मई तक-जिपं.सीईओ

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी के तहत भारत सरकार के निर्देश पर प्रधानमंत्री किसान हितग्राहियों को किसान क्रेडिट कार्ड प्रदान करने का अभियान 24 अप्रैल से 01 मई 2022 तक चलाया जाएगा। जिसमें जिला प्रशासन और बैंकों की संयुक्त भागीदारी रहेगी। इस अभियान के तहत ऐसे पीएम किसान हितग्राही एवं किसान जिनके पास किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा नहीं है उन्हें यह सुविधा बैंकों द्वारा प्रदान की जाएगी।सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के जिला अग्रणी प्रबंधक संजीत कुमार राय ने बताया है कि अभियान की शुरुआत 24 अप्रैल 2022 को जिले भर में विशेष ग्राम सभा आयोजित कर की जाएगी। इस ग्राम सभा में जिन हितग्राहियों का किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) नहीं बना है उन्हें बैंकों द्वारा केसीसी कार्ड बनाकर दिया जाएगा, साथ ही उन्हें सामाजिक सुरक्षा योजना जैसे पीएम सुरक्षा बीमा योजना, पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना आदि से भी जोड़ा जाएगा। इस अभियान में सभी प्रकार के केसीसी प्रदान किए जाएंगे। कृषि, डेयरी-पशुपालन एवं मत्स्य पालन करने वालों से जिला पंचायत अनूपपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हर्षल पंचोली ने सभी किसानों से आह्वान किया है कि जो भी किसान अभी तक केसीसी की सुविधा से वंचित रह गए हैं वे इस अभियान के तहत अपने ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव अथवा नजदीकी बैंक शाखा से संपर्क कर केसीसी कार्ड बनवाएं एवं सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में भी पंजीकरण करवाएं।

Post a Comment

0 Comments