(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) आम नागरिकों के शिकायत, मांग, सुझाव के लिए राज्य शासन द्वारा मध्यप्रदेश जनसुनवाई योजना के तहत प्रत्येक मंगलवार को शासकीय अधिकारियों द्वारा जनता की समस्या निवारण के लिए प्रातः 11.00 से अपराह्न 01.00 बजे तक जनसुनवाई की जाती है।इसका उद्देश्य है कि गरीब लोगों को शासकीय योजनाओं का लाभ त्वरित ढंग से प्राप्त हो सके।इसी उद्देश्य को साकार करने के लिए कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के मार्गदर्शन में जिले में जनसुनवाई में आवेदन देने वाले प्रत्येक पात्रता धारियों को सीधे और सरल तरीके से लाभ दिलाने के भी प्रयास प्रारंभ कर दिए गए हैं।जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हर्षल पंचोली ने जन सुनवाई के दौरान जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम पंचायत चोलना के 74 वर्षीय रिकी राम केवट ने वृद्धावस्था पेंशन के लिए आवेदन प्रस्तुत किया जिस पर त्वरित एक्शन लेते हुए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हर्षल पंचोली ने आवेदन को जनपद पंचायत जैतहरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के. के. सोनी को प्रेषित किया।आवेदक की पात्रता तथा आवश्यक अभिलेख होने पर मौके पर ही तत्काल कार्रवाई कर ग्राम चोलना निवासी रिकी राम केवट को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत प्रति माह 600 रुपए की पेंशन स्वीकृति आदेश जारी किया गया। जनसुनवाई में ही जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हर्षल पंचोली ने आवेदक रिकी राम केवट को पेंशन स्वीकृति आदेश प्रदान किया आवेदन पर त्वरित कार्रवाई और मौके पर ही हित लाभ प्राप्त होने पर ग्राम चोलना निवासी रिकी राम के खुशी का ठिकाना ना रहा।उन्होंने जनसुनवाई योजना प्रारंभ करने वाले मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का हृदय से आभार जताया तथा जनसुनवाई में आवेदकों की समस्याओं का त्वरित निदान की व्यवस्था के लिए कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हर्षल पंचोली को साधुवाद दिया। आवेदक रिकी राम केवट को हित लाभ दिलाने में जनपद पंचायत जैतहरी के सीईओ के.के. सोनी एवं लोक सेवा प्रबंधन विभाग की जिला प्रबंधक श्रीमती सोनू सिंह राजपूत एवं स्टाफ की भूमिका उल्लेखनीय रही है।
0 Comments