(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) आम आदमी की समस्याओं के निराकरण के लिए आयोजित की जाने वाली साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हर्षल पंचोली के नेतृत्व में जनसुनवाई में आए लोगों की समस्याओं को सुना गया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे। जनसुनवाई में जिले के विभिन्न स्थानों से अपनी समस्याएं लेकर आए 26 लोगों ने आवेदन-पत्र प्रस्तुत किए, जिनमें से छात्रवृत्ति, भू-अर्जन मुआवजा, वन एवं राजस्व संबंधी भूमि विवाद, जनजातीय कार्य विभाग अंतर्गत लंबित अनुकम्पा नियुक्ति आदि के संबंध में विभागीय आवश्यक कार्यवाही हेतु संबंधित विभाग को प्रेशित किया गया है।
जनसुनवाई में तहसील जैतहरी के वेंकटनगर निवासी लीलाधर पाण्डेय ने उनकी भूमि पर पावर ग्रिड कार्पोरेषन ऑफ इंडिया लिमिटेड द्वारा विद्युत टॉवर लगाए जाने पर राशि का भुगतान कराए जाने, तहसील बिजुरी के ग्राम साजाटोला निवासी फुलवसिया पाव तथा गुलवसिया पाव ने उनके पट्टे की जमीन पर दबंगों द्वारा जबरन कब्जा करने, तहसील जैतहरी के वेंकटनगर निवासी अनुराग पाण्डेय ने उनके पट्टे की भूमि पर दबंग द्वारा जबरन अवैध मकान निर्माण करने, तहसील कोतमा के ग्राम निगवानी निवासी शिवकुमार यादव ने उनके भाई की मृत्यु होने पर अंत्येष्ठि सहायता की राशि नहीं मिलने, जनपद पंचायत जैतहरी अंतर्गत ग्राम पंचायत देवरी के ग्राम खोली निवासी इस्ताक मोहम्मद ने मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना का लाभ दिलाए जाने के संबंध में आवेदन दिए।
जनसुनवाई में तहसील जैतहरी के वेंकटनगर निवासी लीलाधर पाण्डेय ने उनकी भूमि पर पावर ग्रिड कार्पोरेषन ऑफ इंडिया लिमिटेड द्वारा विद्युत टॉवर लगाए जाने पर राशि का भुगतान कराए जाने, तहसील बिजुरी के ग्राम साजाटोला निवासी फुलवसिया पाव तथा गुलवसिया पाव ने उनके पट्टे की जमीन पर दबंगों द्वारा जबरन कब्जा करने, तहसील जैतहरी के वेंकटनगर निवासी अनुराग पाण्डेय ने उनके पट्टे की भूमि पर दबंग द्वारा जबरन अवैध मकान निर्माण करने, तहसील कोतमा के ग्राम निगवानी निवासी शिवकुमार यादव ने उनके भाई की मृत्यु होने पर अंत्येष्ठि सहायता की राशि नहीं मिलने, जनपद पंचायत जैतहरी अंतर्गत ग्राम पंचायत देवरी के ग्राम खोली निवासी इस्ताक मोहम्मद ने मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना का लाभ दिलाए जाने के संबंध में आवेदन दिए।
0 Comments