(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) अहिंसा के प्रेरणा स्त्रोत, जियो और जीने दो का संदेश देने वाले तीर्थंकर भगवान महावीर की जयंती जैतहरी मे धूम धाम से मनाई गई।नगर के चंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा है। कार्यक्रम के दौरान भगवान महावीर की अभिषेक, शांति
धारा के बाद शोभा यात्रा निकली गई।नगर के विभिन्न स्थानो से होते हुए मंदिर पहुँची जहा भगवान महावीर की पूजा अर्चना की गई तत्पश्चात अटल द्वार कमानिया गेट के पास प्रसाद वितरण किया गया।जैन समाज जैतहरी के द्वारा अस्पताल जाकर मरीजो के शीघ्र स्वास्थ होने की कामना के साथ अस्पताल के स्टाफ व मरीजो को फल वितरण किया गया। उक्त कार्यक्रम के दाऔरान जैतहरी दिगंबर जैन समाज के उपाध्यश्य आकाश जैन, सचिव अजय जैन, सह सचिव संजय जैन, कोषाध्यक्ष पारस जैन, समाज के वरिष्ठ भागचंद जैन, अभय जैन,अशोक कुमार जैन, बसंत जैन, प्रमोद जैन, राजाराम जैन मनीष जैन, पवन जैन, राजेश जैन, एवं समाज के युवा पंकज , आदर्श , अंशुल् तरुण , संस्कार, हर्ष, प्रथम, नमन, शुभम, सौरभ व बाल मंडल मे अर्हम, नैतिक, आदित्य, अयांश ,अतिशय, पुंज, अर्ग सहित समाज की सभी वरिष्ठ, युवा, महिलाएं उपस्थित रहे।
धारा के बाद शोभा यात्रा निकली गई।नगर के विभिन्न स्थानो से होते हुए मंदिर पहुँची जहा भगवान महावीर की पूजा अर्चना की गई तत्पश्चात अटल द्वार कमानिया गेट के पास प्रसाद वितरण किया गया।जैन समाज जैतहरी के द्वारा अस्पताल जाकर मरीजो के शीघ्र स्वास्थ होने की कामना के साथ अस्पताल के स्टाफ व मरीजो को फल वितरण किया गया। उक्त कार्यक्रम के दाऔरान जैतहरी दिगंबर जैन समाज के उपाध्यश्य आकाश जैन, सचिव अजय जैन, सह सचिव संजय जैन, कोषाध्यक्ष पारस जैन, समाज के वरिष्ठ भागचंद जैन, अभय जैन,अशोक कुमार जैन, बसंत जैन, प्रमोद जैन, राजाराम जैन मनीष जैन, पवन जैन, राजेश जैन, एवं समाज के युवा पंकज , आदर्श , अंशुल् तरुण , संस्कार, हर्ष, प्रथम, नमन, शुभम, सौरभ व बाल मंडल मे अर्हम, नैतिक, आदित्य, अयांश ,अतिशय, पुंज, अर्ग सहित समाज की सभी वरिष्ठ, युवा, महिलाएं उपस्थित रहे।


0 Comments