(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अखिल पटेल के व्दारा अवैध कारोबारियों एवं अवैध रेत एवं कोयला परिवहन भण्डारन एवं उत्खन्न करने वाले माफिया के विरूद्ध निरंतर अभियान चलाया जा रहा है।इसी अनुक्रम मे अभियान के तहत दिनांक 29/04/2022 को मुखबिर की सूचना मिली की एक पिकअप में कोयला से भरी बोरी से लोड लहसुई कैम्प की ओर जा रही है।लहसुई रोड के पास पहुचकर जब नाका बन्दी किया गया जो कोतमा तरफ से लहसुई कैम्प की ओर जा रही पिकअप क्र. MP 65 GA 0582 को रोक कर चेक किया गया। जब चालक का नाम पूछा गया तो उसने अपना नाम विष्णु कुमार पनिका पिता गोविन्द प्रसाद पनिका उम्र 28 वर्ष निवासी कोतमा वार्ड नं. 01 का बताया।जो पिकअप मे 8 बोरी कोयला कीमत 2500 रूपये का अवैध रूप से लोड पाया गया।चालक से कोयला रखने के संबंध में धारा 91 जा.फो. का नोटिस दिया जाकर कागजात चाहा गया जो कोई कागजात न होना लेख कर दिया।पिकअप मालिक का नाम सुनील ताम्रकार निवासी कोतमा का होना बताया।मौके पर मुताबिक जप्ती पत्रक के पिकअप क्र. MP65 GA0582 जिसमे 08 बोरी लोड कोयला 12.15 बजे जप्त किया जाकर कब्जे पुलिस लिया गया।जप्त पिकअप उपरोक्त मय चालक एव हमराह स्टाप के थाना आया।लोड पिकअप थाना सुरक्षार्थ थाना परिसर मे खडा किया गया।पिकअप एवं कोयले की कुल कीमत 8 लाख 02 हजार 500 रूपये की जप्त किया गया है।आरोपियो चालक एवं वाहन मालिक का कृत्य धारा 379 ता.हि .एवं 4/21 खनिज अधिनियम के अन्तर्गत दण्डनीय पाये जाने से चालक विष्णु कुमार पनिका तथा पिकअप मालिक के विरुद्ध प्रकरण कायम कर विवेचना मे लिया गया।अवैध कोयला परिवहन की उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल, अति. पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन के मार्गदर्शन मे एसडीओपी कोतमा एस.एस. बघेल के निर्देशन में थाना प्रभारी कोतमा निरीक्षक अजय कुमार सउनि. चन्द्रहास बान्धेकर प्र.आर. 73 प्रदीप पाण्डेय आर. 208 कृपाल सिंह आर.ल 391भानूप्रताप सिंह आर. चालक 575 दिनेश किराडे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
0 Comments