(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश को बड़ी सौगात दी। उन्होंने 2 हजार से ज्यादा एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस, बेसिक सपोर्ट एंबुलेंस, जननी एक्सप्रेस की हरी झंडी दिखाकर भोपाल में शुरुआत की। इनमें अनूपपुर जिले में 19 एंबुलेंस प्राप्त हुई हैं। ये सभी एंबुलेंस आज ही लॉन्च की गई। संजीवनी एप से कनेक्टेड होंगी। जिसमें संजीवनी, 108 व जननी एक्सप्रेस एंबुलेंस शामिल हैं।
बताया गया कि अनूपपुर जिले के लिए 19 एंबुलेंस में 9 जननी एक्सप्रेस, 9 एडवांस लाइफ सपोर्ट एवं 1 बेसिक सपोर्ट एंबुलेंस शामिल हैं।
इससे सही समय पर घायलों को एंबुलेंस सेवा तथा गर्भवती महिलाओं को जननी एक्सप्रेस की सेवा शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में प्राप्त हो सकेगी।
बताया गया कि अनूपपुर जिले के लिए 19 एंबुलेंस में 9 जननी एक्सप्रेस, 9 एडवांस लाइफ सपोर्ट एवं 1 बेसिक सपोर्ट एंबुलेंस शामिल हैं।
इससे सही समय पर घायलों को एंबुलेंस सेवा तथा गर्भवती महिलाओं को जननी एक्सप्रेस की सेवा शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में प्राप्त हो सकेगी।
संजीवनी एप से
बुला सकेंगे एंबुलेंस
बुला सकेंगे एंबुलेंस
संजीवनी 108 ऐप से भी अब एंबुलेंस की सुविधा प्राप्त हो सकेगी। सरकारी अस्पतालों के अलावा निजी अस्पतालों के मरीज भी एंबुलेंस बुक कर सकेंगे। संजीवनी एप के जरिए मरीज अस्पतालों का चयन कर एंबुलेंस की बुकिंग कर सकेंगे। उन्हें रियल टाइम लोकेशन भी मिलती रहेगी। कॉल करने पर 15 मिनट के अंदर शहरी क्षेत्रों में 23 मिनट के अंदर ग्रामीण क्षेत्रों में सेवा प्राप्त होगी।
0 Comments