Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

लिटिल स्टेप्स स्कूल में घोड़ा गाड़ी बनी आकर्षण का केंद्र बच्चे पूरे लुफ्त के साथ घोड़ा गाड़ी से आ रहे स्कूल

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) अनूपपुर शहर के सबसे तेजी से बढ़ता हुआ नन्हे नन्हे बच्चों का लिटिल स्टेप्स स्कूल ने एक और नया कीर्तिमान रच कर स्कूल में घोड़ा गाड़ी जैसी अनोखी सवारी बच्चों के लिए शुरू की है।हर दिन अलग अलग जगह से  बच्चों को  घोड़ा गाड़ी द्वारा  विद्यालय लाना और ले जाना बच्चे एवं अभिभावकों को बहुत पसंद आ रहा है और घोड़ा गाड़ी चालक श्यामलाल घोड़े वाले को 40 वर्षों का एक लंबा अनुभव घोड़ों और बच्चों के साथ रहा है।
अनूपपुर जिले में पहली बार घोड़ा गाड़ी स्कूल में देख अभिभावक बहुत ही प्रसन्न हुए एवं बच्चों ने घोड़ा गाड़ी की सवारी का लुफ्त उठाया।आजकल स्कूल में घोड़े और घोड़े गाड़ी की सवारी कर बच्चे अपने आप को ऊर्जावान महसूस कर रहे हैं।
लिटिल स्टेप्स स्कूल की प्रिंसिपल अंजली मिश्रा ने बताया की विद्यालय मे पढ़ाई बाद में आती है पहले विद्यालय की तरफ बच्चे का रुझान ज्यादा जरूरी है।एक बार रुझान बन गया फिर उसके बाद किसी प्रकार की कोई समस्या बच्चे को पढ़ाई में नहीं आती, क्योंकि बच्चा खुल चुका होता है, विद्यालय को अपना चुका होता है और वह अपने सवाल पूछने के लिए डरता नहीं है।घोड़ा गाड़ी निश्चय ही एक ऐसा कदम है जिससे बच्चों का स्कूल के प्रति रुझान और बढ़ेगा बच्चे स्कूल में आने के लिए और ज्यादा उत्साहित रहेंगे।
लिटिल स्टेप्स स्कूल के मैनेजर प्रशांत अग्रहरी ने बताया की लिटिल स्टेप्स स्कूल अनूपपुर में हॉर्स राइडिंग अकैडमी, स्केटिंग अकैडमी और शूटिंग एकेडमी बहुत जल्द चालू करने वाली है।जिसमें स्कूल के बच्चे निशुल्क अन्य गतिविधियों में शामिल होंगे मन लगाकर सीखेंगे बल्कि आने वाले समय में राज्य स्तरीय या राष्ट्रीय स्तरीय प्रतिस्पर्धा में भाग भी लेंगे।लिटिल स्टेप्स स्कूल कि मैनेजमेंट ने तय किया है कि बच्चों को आज से ही हम उत्तम शिक्षा दें जिससे कि आने वाले वक्त में हमारे बच्चे देश-विदेश में नाम रोशन करें। घोड़े गाड़ी से आने जाने पर बच्चों को प्रदूषण से भी मुक्ति मिलेगी अन्य स्कूल के बच्चे भी घोड़े गाड़ी की सवारी का लुफ्त देखकर विद्यालय की ओर आने का मन भी बनाने लगे हैं।शिक्षा का स्तर भी शिक्षकों की कड़ी मेहनत से देखते ही बनता है।

Post a Comment

0 Comments