Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

त्रिदेव कार्यकर्ता ही पार्टी के मुख्य स्तंभ-धर्मेंद्र सिंह

 

नगर भाजपा अनूपपुर 
की प्रशिक्षण कार्यशाला संपन्न
(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) जिला भाजपा कार्यालय अनूपपुर में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी अनूपपुर नगर  मंडल स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता, श्यामा प्रसाद मुखर्जी ,दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमाओं पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष शिवरतन वर्मा ने की। उन्होंने अपने स्वागत


भाषण में आए हुए कार्यकर्ता का अभिनंदन किया।  कार्यशाला को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता के रूप में पिछड़ा वर्ग के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने पार्टी के बूथ अध्यक्ष,सोशल मीडिया,त्रिदेव कार्यकर्ता को संबोधित करते हुए कहा कि यही कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ की हड्डी है आने वाले समय में प्रत्येक मतदान केंद्र पर पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए पूरी लगन से कार्य करें। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार एवं केंद्र सरकार की सभी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के लिए प्रत्येक कार्यकर्ता  बूथ पर जाकर कार्य करें। साथ ही सोशल मीडिया प्रशिक्षण शिविर में आईटी सोशल मीडिया प्रबंधन विभाग सिद्धार्थ सिंह सेंगर ने साइबर योद्धाओं को सोशल मीडिया की जानकारी से अवगत कराया।सोशल मीडिया के अन्य गतिविधि का उपयोग के लिए शासन से केंद्र सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए अनूपपुर नगर मंडल प्रशिक्षण सोशल मीडिया प्रभारी अंशुमन  बल आए हुए सभी कार्यकर्ताओं का सोशल मीडिया की होने वाली हर गतिविधियों की जानकारी दी। जिससे सोशल मीडिया में ट्विटर ,वॉट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम में प्लेटफार्म पर पार्टी के रणनीतिकार एवं सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाया जा सके। इस अवसर  महामंत्री अशोक कुमार सोनी ,अखिलेश कुमार द्विवेदी , अनिल पटेल,अनूपपुर नगर मंडल अध्यक्ष शिवरतन वर्मा, सीलू त्रिपाठी, प्रदीप मिश्रा, नितिन, अंकुर सिंह ,आशुतोष, दीपक पटेल ,राहुल , राजेश गौतम कृष्णा दुबे, अभय पांडे ,विमल पांडे, शुभम सिंह ,शंकर पटेल, रामनारायण कहार ,शंकर कुशवाहा, राकेश कुशवाहा ,शिव कुमार कोरी, संपत पटेल, कैलाश पटेल ,राहुल गुप्ता, ओमप्रकाश राठौर ,आदित्य मिश्रा, मुकेश राठौर, महेश राठौर ,राजा तिवारी, संतोष कोल आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आभार व्यक्त दीपक पटेल ने किया

Post a Comment

0 Comments