(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) मध्यप्रदेश शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री एवं विधायक अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र आज विभिन्न भूमि पूजन एवं लोकार्पण के कार्यक्रम में भाग लेंगे।मिली जानकारी के अनुसार प्रातः 11.30 बजे परासी से जमुना के लिए प्रस्थान करेंगे एवं दोपहर 12.00 बजे जमुना पहुँचकर जमुना में 337.95 लाख लागत के शा.उ.मा.वि. भवन का भूमि पूजन करेंगे। दोपहर 02.00 बजे जमुना से पयारी नम्बर 01 के लिए प्रस्थान करेंगे एवं दोपहर 02.30 बजे पयारी नम्बर 01 पहुँचकर शा.उ.मा.वि. पयारी क्र. 01 के नवनिमिर्त भवन का लोकापर्ण करेंगे। शाम 04.00 बजे पयारी नं. 01 से फुनगा के लिए प्रस्थान करेंगे। मंत्री श्री सिंह शाम 04.15 बजे फुनगा पहुँचकर फुनगा में 331.31 लाख लागत के आदि.सी.वा. छात्रावास का शिलान्यास एवं शा.उ.मा.वि. फुनगा में नवनिमिर्त 05 अतिरिक्त कक्षों का लोकापर्ण करेंगे। शाम 05.30 बजे फुनगा से मझगवां के लिए प्रस्थान करेंगे एवं शाम 05.45 बजे मझगवां पहुँचकर 29 लाख लागत के उप स्वास्थ्य केन्द्र का भूमि पूजन एवं धनपुरी जलाशय का निरीक्षण करेंगे। शाम 06.30 बजे मझगवां से धनगवां (पश्चिम) के लिए प्रस्थान करेंगे एवं शाम 06.45 बजे धनगवां (पश्चिम) पहुँचकर धनगवां में 22 लाख लागत के उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन का भूमि पूजन, 13 लाख लागत के शा.प्रा. शाला शारदा कालोनी धनगवां का भूमि पूजन एवं प्रधानमंत्री जल जीवन मिशन के तहत 127 लाख लागत से निमिर्त पानी टंकी एवं नल-जल योजना का लोकापर्ण करेंगे। मंत्री श्री सिंह रात्रि 07.30 बजे धनगवां से परासी के लिए प्रस्थान एवं वहाँ रात्रि विश्राम करेंगे।
0 Comments