Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

मतदाता सूची वार्षिक पुनरीक्षण के संबंध में राजनैतिक दलों के स्टैन्डिंग कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट में सम्पन्न

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला स्तरीय स्टैन्डिंग कमेटी की बैठक विगत दिवस कलेक्ट्रेट स्थित सोन सभागार में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सरोधन सिंह की उपस्थिति में आयोजित की गई। बैठक में एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी,ज्ञानेन्द्र सिंह परिहार (भाजपा),करतार सिंह (कांग्रेस), राकेश कुमार द्विवेदी व अवधेश प्रसाद शर्मा (एनसीपी), रामखेलावन तिवारी व बलराम यादव (गोंगपा),गिरधारी साहू (बसपा) के साथ ही निर्वाचन कार्यालय के संजय निगम आदि उपस्थित थे। बैठक में राजनैतिक दल के पदाधिकारियों को स्थानीय निर्वाचन प्रक्रिया, पंचायत एवं नगरपालिका के मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण की तिथिवार जानकारी दी गई। अपर कलेक्टर सरोधन सिंह ने निर्धारित तिथियों पर अपने सदस्यों के साथ निर्धारित केन्द्रों पर मतदाता सूची का अवलोकन करने एवं जिन मतदाताओं के नाम नहीं जुडे है उनके नाम जुड़वाने में आवश्‍यक सहयोग प्रदान करने के संबंध में बताया गया। उन्होंने कहा कि अनावश्‍यक नाम यदि जुड़े हों तो उनके नाम हटाने के लिए आवश्‍यक जानकारी उपलब्ध कराएं, ताकि नाम हटाया जाकर स्वच्छ मतदाता सूची तैयार की जा सके। उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सभी रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को मतदाता सूची के दावा आपत्ति का रिकार्ड संधारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए, ताकि विवाद की स्थिति होने पर कार्यवाही की जा सके। विभिन्न राजनैतिक दलों के सदस्यों द्वारा मतदाताओं के नाम दो स्थानों पर होने पर एक स्थान से हटाने की मांग की गई, जिस पर अपर कलेक्टर श्री सिंह ने मतदाताओं को एक ही स्थान पर मतदाता के रूप में नाम दर्ज कराने की अपील की गई। उन्होंने कहा कि यदि एक से अधिक स्थानों पर मतदाता सूची में मतदाता का नाम पाया जाता है, तो उनके विरुद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम एवं रजिस्ट्रीकरण नियम के तहत कार्यवाही की जावेगी। उन्होंने कहा कि मतदाता स्वयं की जिम्मेदारी समझते हुए एक ही जगह अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराएं।

Post a Comment

0 Comments