Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

मस्तिष्क एवं पेट रोग विशेषज्ञों द्वारा जिला चिकित्सालय में मरीजों का किया गया परीक्षण 128 मरीजों ने उठाया लाभ

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) जिला चिकित्सालय अनूपपुर में रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल रायपुर के सहयोग से मस्तिष्क एवं पेट रोग विशेषज्ञ द्वारा स्वास्थ्य परामर्श ओपीडी सेवाएं निःशुल्क कैम्प लगाकर मरीजों को प्रदाय की गई। विषय-विशेषज्ञों की स्वास्थ्य परामर्श ओपीडी सेवाएं जिला चिकित्सालय में उपलब्ध कराने कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना की पहल पर शुक्रवार को प्रातः 10.00 बजे से अपरान्ह 02.30 बजे तक वरिष्ठ न्यूरोलॉजी सलाहकार डॉ. संजय पाण्डेय व वरिष्ठ सलाहकार गैस्ट्रोलॉजिस्ट डॉ. संदीप पाण्डेय ने जिलेभर से आए रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर परामर्श प्रदाय किया। शिविर में मस्तिष्क रोग से जुड़ी सभी समस्याओं तथा पेट, लीवर एवं पैनक्रियाज की समस्याओं का सम्पूर्ण निदान का स्वास्थ्य परामर्श प्रदाय किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.सी. राय के नेतृत्व में डॉ. एस.आर.पी. द्विवेदी, डॉ. एस.बी. चौधरी, डॉ. प्रवीण शर्मा, डीपीएम श्री सुनील नेमा, लैब टैक्नीशियन भाईलाल पटेल, अजय शर्मा, नर्सिंग सेवाओं से जुड़े स्टॉफ, सपोर्ट स्टॉफ द्वारा निःशुल्क परामर्श शिविर में उल्लेखनीय सहयोग दिया गया। 
        नर्सिंग सेवाओं के स्टॉफ द्वारा रक्तचाप एवं मधुमेह की निःशुल्‍क जाँच की गई। इस अवसर पर हेल्थ कार्ड भी बनाए गए। मस्तिष्क एवं पेट रोग स्वास्थ्य परामर्श ओपीडी शिविर में 128 रोगियों का परीक्षण कर उपचार सलाह प्रदाय की गई।

Post a Comment

0 Comments