(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) शासकीय महाविद्यालय जैतहरी की राष्ट्रीय सेवा योजना संयुक्त इकाई द्वारा ग्राम लहरपुर गोडान टोला में सात दिवसीय विशेष शिविर आयोजित किया जा रहा है। शिविर में बौद्धिक सत्र में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीएम जैतहरी विजय डेहरिया ने स्वयंसेवक छात्र-छात्राओं से संवाद करते हुए बेहतर कैरियर बनाने से संबंधित जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि किसी भी लक्ष्य को पाना कठिन नहीं है। विद्यार्थियों के अंदर लक्ष्य प्राप्त करने के लिए जुनून होना चाहिए। मेहनत करने वाला प्रत्येक विद्यार्थी सफलता हासिल कर सकता है। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के दौरान सोशल मीडिया जैसे फेसबुक व इंस्ट्राग्राम आदि का कम से कम उपयोग करे। जब भी हम पढ़ाई करे उस समय हमारा ध्यान केवल पढ़ाई में होना चाहिए तभी हमको एक दिन सफलता मिलेगी। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रशासनिक अधिकारी बनने हेतु लोक सेवा आयोग की तैयारी के संबंध में जानकारी दी। शिविर में शासकीय महाविद्यालय जैतहरी के प्राचार्य डॉ.आर.एस वाटे ने बताया कि एसडीएम सर ने जो कुछ भी बताया है विद्यार्थियों को उनके बताए गए मार्ग को अपनाना चाहिए ताकि लक्ष्य की प्राप्ति की जा सके। स्वयंसेविका शिल्पी दुबे द्वारा एसडीएम सर के व्याख्यान का सारांश प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन स्वयंसेवक अवनीश सिंह द्वारा किया गया तथा शिवम अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
0 Comments