(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) 8 मार्च अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में महिला बाल विकास विभाग की सेक्टर महिला पर्यवेक्षक, आंगनबाडी कार्यकर्ता व सहायिका का स्वास्थ्य परीक्षण जिला चिकित्सालय सहित जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र व एसडब्ल्यूसी सेन्टर में किया गया। जिला चिकित्सालय के शिविर में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.सी. राय, डॉ. एस.आर.पी. द्विवेदी, डॉ. आर.पी. सोनी, महिला बाल विकास विभाग की सहायक संचालक श्रीमती मंजूषा शर्मा, डीपीएम सुनील नेमा सहित पैरामेडिकल स्टॉफ की भूमिका उल्लेखनीय रही।
पुष्पराजगढ़ में आयोजित
हुआ अपराजिता कार्यक्रम
हुआ अपराजिता कार्यक्रम
सशक्त महिला, सशक्त राष्ट्र महिला सशक्तिकरण की ओर बढ़ते कदम के तहत महिला बाल विकास विभाग द्वारा अपराजिता कार्यक्रम अंतर्गत बालिकाओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण जूडो, कराते, ताईक्वांडो शिविर पुष्पराजगढ़ में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी विनोद परस्ते तथा सीडीपीओ विकास मिश्रा सहित अन्य अमला व बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं। प्रशिक्षण कार्यक्रम के पूर्व अधिकारियों ने राज्य शासन द्वारा प्रारम्भ किए गए अपराजिता कार्यक्रम के उद्देश्यों के संबंध में जानकारी दी गई। इस अवसर पर छात्राओं के माताओं का विभाग की ओर से सम्मान किया गया।
0 Comments