Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

अब नल जल योजना कार्यक्रम में नही बुलाया पत्रकारों को कार्यपालन यंत्री ने मीडिया से बनाई दूरी

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग अनूपपुर अंतर्गत 30 मार्च 2022 को जल जीवन मिशन अंतर्गत नलजल योजनाओं के लोकार्पण कार्यक्रम में कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग जितेंद्र मिश्रा ने जिले के पत्रकारों से दूरी बनाई। जहाँ विभाग द्वारा आमंत्रण छपवाकर सिर्फ जिलाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और नेताओं को देकर अपनी जिम्मेदारी से मुँह मोड़ते हुए मात्र दिखावा किया गया। जब कि इसके पहले भी कई विभागों ने कई कार्यक्रम में पत्रकारों को न बुलाकर देश चौथे स्तंभ का अब फिर से बहिष्कार किया है। जब कि शासन द्वारा जितनी योजनाएं संचालित होती हैं उन सभी योजनाओं का यही मीडिया जोर शोर से प्रचार करती है। लेकिन जिला प्रशासन के द्वारा निरंतर पत्रकारों की उपेक्षा की जा रही है जो बिल्कुल सही नही है। जब कि मध्यप्रदेश का जल जीवन मिशन के अंतर्गत नल जल योजना का यह बहुत बड़ा कार्यक्रम है जिसमे मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह जी चौहान सीधे प्रसारण के माध्यम से तथा खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह और जनप्रतिनिधियों को शामिल होना है।

जल जीवन मिशन 
का ये है कार्यक्रम


लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग खण्ड-अनूपपुर (म.प्र.)जल जीवन मिशन अंतर्गत नलजल योजनाओं क्रमश: पटनाकला, पटनाखुर्द,देवरी,चकेठी , जमुड़ी, कांसा, सुलखारी, बीड़ एवं  बांकाटोला का 'लोकार्पण” माननीय शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री, म.प्र.शासन द्वारा मुख्य अतिथि माननीय खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह मंत्री - खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण, म.प्र. शासन की अध्यक्षता माननीया श्रीमती हिमाद्री सिंह सांसद, शहडोल की गरिमामयी उपस्थिति में दिनांक 30 मार्च 2022 को समय अपरान्ह 12.00 से 1.30 बजे आपकी उपस्थिति सादर प्रार्थनीय है। माननीय शिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री म.प्र.शासन द्वारा बुरहानपुर जिले को "हर घर जल जिला घोषित करने के साथ ही जिले की उपर्युक्त नलजल योजनाओं का लोकार्पण किया जायेगा जिसका सीधा प्रसारण उक्त कार्यक्रम स्थल एवं जिला एन.आई.सी. केन्द्र में प्रसारित होगा।

नल जल योजना ने 
जिले में तोड़ा दम


सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की समस्या को देखते हुए घर घर नल जल योजना की जो शुरुआत पूरे मध्यप्रदेश में की थी।वह योजना अनूपपुर जिले में दम तोड़ती नजर आ रही है।बहुत सारे ग्राम में नल जल योजना का कार्य करते 1 वर्ष से ज्यादा हो चुका है मगर अभी तक ठेकेदारों और विभाग की मिलीभगत के कारण भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ते नजर आ रही है।
जबकि नल जल योजना को लेकर लगातार लोगों की शिकायते जा रही हैं अखबारों में प्रकाशन हो रहा हैं उसके बाद भी सारे जिम्मेदार लोग कुंभकर्णी नींद ने सो रहे हैं।
केवल कागजी आकड़ो में खानापूर्ति तक ही सीमित रह गयी है। ऐसे में विभाग जबर्दस्ती के योजना के नाम पर अपनी पीठ थपथपा रही है। जब कि लोगो का मानना हैं कि विभाग का काम 9 दिन चले अढ़ाई कोष वाली कहावत चरितार्थ हो रही है।हकीकत से अगर सामना करना है तो ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा करे तो सब कुछ सामने आ जायेगा।

इनका कहना-

इस मामले में जब हम लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री जितेंद्र मिश्रा से बात करना चाहे तो 2 बार मोबाइल में पूरी घंटी जाने के बाद मोबाइल रिसीव नही हुआ।
इस मामले में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के एसडीओ महेश दुबे से बात करना चाहे तो उनका मोबाइल रिसीव नही हुआ।

Post a Comment

0 Comments