(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) होली पर्व को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना की अध्यक्षता में कार्यपालिक दण्डाधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल, अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन, सभी एसडीएम, एसडीओपी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, जिले के सभी पुलिस थाना, चौकी, सहायता केन्द्र के प्रभारी व जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आदि उपस्थित थे।
कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने होली पर्व को ध्यान में रखते हुए जिले में कानून व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के लिए अधिकारियों को सतत सक्रियता बरतने व सतत क्षेत्रीय भ्रमण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राजस्व एवं पुलिस अधिकारी आपसी समन्वय से सम्पूर्ण व्यवस्था को सुनिश्चित करें। गहरे जलाशयों में लोगों का प्रवेश प्रतिबंधित किया जाए तथा अवांछनीय तत्वों को चिन्हांकित करते हुए उन पर विशेष निगरानी रखी जाए। उन्होंने बैठक में निर्देश दिए कि नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में खुले गड्ढे न छोड़े जाएं, जिससे किसी तरह की कोई दुर्घटना होने की संभावना हो। उन्होंने पर्व के दौरान स्वास्थ्य सुविधाओं की व्यवस्था के साथ ही एम्बुलेंस की व्यवस्था को सक्रिय रखने के निर्देश दिए। उन्होंने फायर ब्रिगेड की भी तैनातगी सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने कार्यपालिक दण्डाधिकारियों तथा थाना प्रभारियों से फीडबैक लेते हुए उन्हें मार्गदर्शन प्रदान किया। बैठक में पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल ने पुलिस एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारियों के द्वारा ग्राउण्ड लेबल पर अब तक किए गए प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि होली पर्व को दृष्टिगत रख पुलिस की टीमों को अधिक सक्रिय रखा जाएगा। उन्होंने बैठक में सभी थाना प्रभारियों को पुलिस टीम को प्रो-एक्टिव होकर कार्य करने तथा मोबाइल पार्टी के माध्यम से थाना क्षेत्र का भ्रमण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यपालिक दण्डाधिकारियों तथा पुलिस अधिकारियों की संयुक्त पेट्रोलिंग से कानून व्यवस्था बेहतर रहती है। उन्होंने अधिकारियों को उत्पातियों पर कार्यवाही करने तथा जलभराव वाले क्षेत्रों की विशेष निगरानी के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पर्व के दौरान यातायात व्यवस्था को दुरूस्त रखने के लिए स्थानों का चिन्हांकन कर यातायात वार्डन तथा नगर व ग्राम रक्षा समिति के सहयोग से व्यवस्था को सुचारू रखने में सहयोग प्राप्त किया जाएगा। उन्होंने गहरे स्थान वाले जलाशयों में लोग स्नान न करें इस हेतु स्थानों को चिन्हांकित करते हुए प्रतिबंधित करने व उस स्थान की बैरीकेटिंग कराने के साथ ही पुलिस की चौकस व्यवस्था के निर्देश दिए गए। बैठक में डीजे साउण्ड सर्विस के द्वारा निर्देशों का उल्लंघन करने पर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गए। थाना प्रभारी करनपठार द्वारा स्वास्थ्य सुविधा हेतु एम्बुलेंस की उपलब्धता की ओर ध्यान आकृष्ट कराने पर कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि पुष्पराजगढ़ के दूरस्थ अंचल सरई में एम्बुलेंस के साथ चिकित्सक व स्वास्थ्य अमले की तैनातगी सुनिश्चित की जाए।
18 मार्च को मदिरा का
क्रय, विक्रय एवं परिवहन
पूर्णतः रहेगा प्रतिबंधित
मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम-1915 की धारा-62 के तहत जारी अधिसूचना के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सुश्री सोनिया मीना ने होली के पर्व (जिस दिन रंग खेला जायेगा) पर सम्पूर्ण जिले में प्रशासकीय एवं लोकहित में जिले की सम्पूर्ण देशी मदिरा व विदेशी मदिरा दुकानें, देशी मदिरा स्टोरेज भाण्डागार, एफ.एल.-3 क आदि अनुज्ञप्त परिसर को 17 मार्च 2022 की रात्रि को निर्धारित समय के पश्चात 18 मार्च 2022 को सायंकाल 06.00 बजे तक के लिए शुष्क अवधि शुष्क दिवस घोषित करते हुए बंद रखे जाने का आदेश दिया है। उन्होंने आदेश में कहा है कि शुष्क अवधि में मदिरा का क्रय, विक्रय व परिवहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
0 Comments