(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के विज्ञान एवं गणितीय शिक्षा विभाग द्वारा दिल्ली में आयोजित स्वदेशी वन्य सब्जियों और पौधों के औषधिय मूल्यों एवं संरक्षण की भूमिका पर दो दिवसीय संवादात्मक गोष्ठी का आयोजन 14-15 मार्च 2022 को किया गया, जिसमें जिले के पुष्पराजगढ विकासखंड अंतर्गत ग्राम बीजापुरी क्र. 1 के निवासी सेवकराम मरावी ने क्षेत्रीय तथा देशी बीजों की एवं वन्य सब्जियों की प्रदर्शनी लगाई, गौरतलब है कि इनके द्वारा ग्राम बीजापुरी में सामुदायिक बीज बैंक का संचालन किया जा रहा है, जिसमें देशी बीजों का संरक्षण एवं संवर्धन के उद्देश्य से बीज बैंक का संचालन किया जाता है, जिसमें किसानों एवं शोधर्थियों को जानकारी देने के साथ ही बीज उपलब्ध कराया जाता है, इनके द्वारा 65 प्रकार के देसी धान, पांच प्रकार के मोटे अनाज तथा अन्य कंदमूल, सब्जी इत्यादि के बीजों का संरक्षण किया जा रहा है।
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभाग के शोधार्थी विकास चंदेल के नेतृत्व वाली मध्यप्रदेश की इस टीम में सेवकराम मरावी तथा अमित सिंह रहे हैं । देश भर से आए कृषि वैज्ञानिक, विशेषज्ञ, चिकित्सक, आयुर्वेदाचार्य, कृषक तथा बीज प्रेरकों में सर्वाधिक संख्या में बीजों का संकलन करने के कारण इन्हें सम्मानित किया गया।
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभाग के शोधार्थी विकास चंदेल के नेतृत्व वाली मध्यप्रदेश की इस टीम में सेवकराम मरावी तथा अमित सिंह रहे हैं । देश भर से आए कृषि वैज्ञानिक, विशेषज्ञ, चिकित्सक, आयुर्वेदाचार्य, कृषक तथा बीज प्रेरकों में सर्वाधिक संख्या में बीजों का संकलन करने के कारण इन्हें सम्मानित किया गया।
0 Comments