प्रतियोगिता के लिए
पंजीयन की अंतिम तिथि 31 मार्च
(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता मेरा वोट मेरा भविष्य है, ताकत एक वोट की विषय के अंतर्गत वीडियो निर्माण, गीत, पोस्टर डिजाईन, नारा लेखन, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन शौकिया, पेशेवर, संस्थागत 3 श्रेणियों में किया जा रहा है। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पंजीयन की अंतिम तिथि 31 मार्च 2022 निर्धारित की गई है। प्रतियोगिता के लिए अपना पंजीयन https://ecisveep.nic.in/contest/ पर कराना अनिवार्य है इसके बाद प्रविष्टियाँ प्रतियोगिता के लिए जमा की जा सकती हैं। उक्ताशय की जानकारी देते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री सोनिया मीना ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आयोजित मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता पर रचनात्मक अभिव्यक्ति के माध्यम से राष्ट्रीय मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी कार्यक्रम अंतर्गत सभी आयु वर्ग के व्यक्तियों से प्रतियोगिता में सहभागिता की अपील की है। उन्होंने कहा है कि जिले के सभी महाविद्यालयों के विद्यार्थी, शिक्षक, बीएलओ, अधिकारी, कर्मचारी आदि स्वयं तथा अन्य लोगों को भी प्रेरित कर प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पंजीयन जरूर कराएं। उन्होंने जिले के सभी अनुविभागीय दण्डाधिकारियों तथा तहसीलदारों को प्रतियोगिता के लिए पंजीयन कराने प्रेरित करने के लिए सार्थक प्रयास सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
0 Comments