Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

केशवाही रोड से कोतमा होकर अनूपपुर तरफ जा रहा पशु तस्करी का ट्रक पकड़ा गया पुलिस को मिली बड़ी सफलता

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अखिल पटेल के द्वारा अवैध कारोबारियों एवं अपराधियों के विरूद्ध निरंतर अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर को नियमित रूप से पशु तस्करी की सूचना प्राप्त हो रही थी, इसी अनुक्रम मे दिनांक 26/03/2022 को प्रातः 06.00 बजे मुखबिर से सूचना मिली की ट्रक क्रमांक UP71B6557 मे ठूस ठूस कर भैंस पड़ा लाद कर अवैध रूप से परिवहन करते हुये केसवाही रोड से कोतमा होकर अनूपपुर के तरफ जा रहा है। सूचना तस्दीक हेतु मौके पर स्टाफ भेजकर नाकाबंदी की गयी तो NH43 केसवाही चौक कोतमा मे ट्रक क्रमांक UP71B6557 केसवाही तरफ आते दिखा। जिसे रोका गया जो चालक अपना नाम मोहसीन अब्बास पिता मोह. बन्ने उम्र 28 साल निवासी आजाद मोहल्ला करारी जिला कौसाम्बी (उ.प्र.) तथा मोहम्मद फिरोज पिता मोहम्मद जाकिर उम्र 26 वर्ष निवासी मौहार टोला केसवाही जिला शहडोल के मिले। ट्रक को चेक करने पर उसमें 20 अदद मवेशी जिसमे 19 नग भैंसा (पड़वा) एक नग भैंस ठूस ठूस कर क्रूरता पूर्वक लदे मिले।
ट्रक मे मवेशियों की खाने के लिये चारा व पीने के लिये पानी की कोई व्यवस्था नही थी। ट्रक चालक मोसीन अब्बास से पूछताछ करने पर बताया कि मवेशियों को अब्दुल रहमान उर्फ बल्लू पिता अखलाक निवासी बनिया टोला कोतमा के कहने पर लोड किया है व उमरिया तरफ ले जा रहा है। ट्रक क्रमांक  UP71B6557 मे लोड मवेशियो के संबंध मे पूछताछ की गई जो बताया की मवेशी मोहम्मद फिरोज निवासी केसवाही का है बाद ट्रक मालिक के संबंध मे ट्रक चालक मोहसीन अब्बास से पूछताछ की गई जो बताया कि ट्रक शाहिदा बेगम निवासी हसरत गंज करारी जिला कौशाम्बी का है। ट्रक मे मवेशियो के सींगो को रस्सी से बांध कर ट्रक के ऊपर बाडी मे क्रूरता पूर्वक बांध कर ठूस ठूस कर लादा गया है जो आरोपियों मोहसी अब्बास,  फिरोज खान , अब्दुल रहमान उर्फ बल्लू के विरूद्ध प्रथम दृष्टया पशु क्रूरता अधि. की धारा 11घ,ड,च,ट एवं रजिस्ट्रेशन की शर्तों का उल्लंघन माल वाहन मे मवेशियों को परिवहन करना व ट्रक का इन्श्योरेस न होने से धारा 66/192,46/196 MV एक्ट का अपराध पाये जाने से ट्रक क्रमांक UP71B6557 ,ट्रक मे लदे मवेशी को जप्त कर मवेशियों को कांजी हाऊस कोतमा मे ऊतार कर उनके खाने पीने की व्यवस्था कर सुपुर्द किया गया वापसी पर आरोपियों उक्त के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है।प्रकरण मे दो आरोपियों मोहसीन अब्बास पिता मोह. बन्ने उम्र 28 साल निवासी आजाद मोहल्ला करारी जिला कौसाम्बी (उ.प्र.) तथा मोहम्मद फिरोज पिता मोहम्मद जाकिर उम्र 26 वर्ष निवासी मौहार टोला केसवाही को गिरफ्तार किया गया है।
उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक महोदय अखिल पटेल अनूपपुर व अति. पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन महोदय अनूपपुर के निर्देशन व अधि. (पुलिस ) कोतमा के कुशल मार्गदर्शन मे निरी. अजय कुमार बैगा, उप निरी. पुष्पराज सिंह, आर. 485 शुभम तिवारी, आर. 435 संजय द्विवेदी व अन्य कोतमा स्टाफ द्वारा की गयी।

Post a Comment

0 Comments