(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) मध्यप्रदेश शासन के पौधरोपण महाअभियान के तहत 5 मार्च 2022 तक प्रदेश में पौधारोपण अभियान चलाया जा रहा है। पौधरोपण अभियान के तहत जिले में कलेक्टर के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में जिले के जनपद पंचायत सहित जन अभियान परिषद, विभिन्न विभागों के जिला अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व में शासकीय भूमि, कार्यालयों, शासकीय भवनों एवं स्कूल परिसरों व अन्य रिक्त भूमियों में पौधरोपण किया जा रहा है तथा पौधरोपण के पश्चात् सीएम इवेंट पोर्टल या विशेष रूप से स्थापित मिस्ड कॉल सेवा नंबर 0755-2706666 पर मिस्ड कॉल देकर या वायुदूत ऐप पर फोटो अपलोड किये जा रहे हैं। यह अभियान 5 मार्च 2022 तक निरंतर जारी रहेगा। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हर्षल पंचोली द्वारा जिले के नागरिकों से पर्यावरण संरक्षण के लिए अपने घर या आस-पास एक पौधा लगाकर प्रकृति को हरा-भरा करने में अपना सहयोग प्रदान करने की अपील की गई है।
0 Comments