जिला स्तरीय रोजगार
स्वरोजगार दिवस कार्यक्रम सम्पन्न
(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) मध्यप्रदेश सरकार सभी जरूरतमंद पात्र लोगों को रोजगार स्वरोजगार से जोड़ने के लिए सुव्यवस्थित कार्य कर रही है। युवाओं को बेहतर एवं सहज रूप से रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराए गए हैं। अब प्रत्येक माह रोजगार दिवस का आयोजन कर बड़ी संख्या में लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है। उक्ताशय के विचार मध्यप्रदेश शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने जिला स्तरीय रोजगार स्वरोजगार दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय स्थित शासकीय आईटीआई अनूपपुर प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। इस अवसर पर कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना, पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हर्षल पंचोली, विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष रामदास पुरी,सिद्धार्थ शिव सिंह, श्रीमती रश्मि खरे, सत्यनारायण फुक्कू सोनी, शिवरतन वर्मा उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा अनेकों योजनाओं का क्रियान्वयन जनहित के लिए किया जा रहा है, जिसका लाभ उठाने के लिए लोगों को जानकारी लेकर पात्रतानुसार स्वरोजगार स्थापना के प्रयास करने चाहिए। उन्होंने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार लगातार स्वरोजगार एवं उद्यमों की स्थापना के लिए योजनाओं को सरलीकृत कर युवाओं को प्रोत्साहित कर रही है। उन्होंने जिले में रोजगार स्वरोजगार की दिशा में किए जा रहे प्रयासों का लाभ लेने के लिए जिले के युवाओं का आव्हान किया। उन्होंने नव उद्यमियों को अधिक से अधिक लोगों को स्वरोजगार से जोड़कर लाभान्वित करने का आव्हान किया।
इस अवसर पर कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने युवाओं को स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी लेकर पात्रतानुसार लाभ उठाने का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि पिछले दो माहों में रोजगार दिवस का आयोजन करके जिले के लक्षित लोगों को रोजगार स्वरोजगार से जोड़ा गया है। उन्होंने कहा कि जिले को राज्य शासन द्वारा वित्तीय वर्ष के अंतर्गत जो स्वरोजगार योजनाओं का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, उसमें जिले ने बेहतर कार्य कर लक्ष्य को हासिल किया है। उन्होंने आजीविका मिशन के सफलतम प्रयासों की सराहना की तथा महिलाओं को स्वरोजगारी गतिविधियों से जोड़ने के लिए आजीविका मिशन की पहल को सराहनीय निरूपित किया। कलेक्टर सुश्री मीना ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न विभागों की हितग्राहीमूलक योजनाओं के माध्यम से बैंकर्स के सहयोग से जिले में अधिक से अधिक स्वरोजगारी गतिविधियों को आगे बढ़ाने के प्रयास किए जाएंगे। इस अवसर पर विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष रामदास पुरी ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। इस अवसर पर विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं के हितग्राहियों को लाभ का वितरण किया गया, जिसके तहत प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के 03, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत 02 हितग्राहियों तथा म.प्र. डे ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्वसहायता समूहों को क्रेडिट लिंकेज, मुख्यमंत्री पथ विक्रेता योजना, मुद्रा योजना, एक जिला एक उत्पाद, किसान क्रेडिट कार्ड, मत्स्य पालन, पशुपालन, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन व एलआईएस के तहत नियुक्ति पत्र आरसेटी प्रशिक्षणार्थियों को ऋण वितरण के तहत 786 प्रकरणों में 789.62 लाख का हितलाभ प्रदान किया गया। इस अवसर पर एलईडी स्क्रीन के माध्यम से रोजगार स्वरोजगार दिवस के राज्य स्तरीय कार्यक्रम रीवा का लाईव प्रसारण कार्यक्रम के तहत मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के उद्बोधन को देखा एवं सुना गया।
0 Comments