Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

सीमांकन के दर्ज प्रकरणों के निराकरण हेतु 25 मई तक पखवाड़े का होगा आयोजन कलेक्टर ने दिए निर्देश

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में शहडोल संभाग में राजस्व सेवा अभियान के तहत राजस्व प्रकरणों का निराकरण किया जा रहा है। इसी तारतम्य में कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने जानकारी दी है कि अनूपपुर जिले में भी सीमांकन के दर्ज प्रकरणों का निराकरण करने हेतु राजस्व सेवा अभियान के तहत 21 मार्च से 21 मई 2022 तक दो चरणों में पखवाड़े आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण 21 मार्च से 20 अप्रैल 2022 तक, द्वितीय चरण 21 अप्रैल से 21 मई तक पखवाड़े का आयोजन किया गया है। कलेक्टर ने समस्त राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जिले के समस्त न्यायालयों में सीमांकन (अ-12) के लंबित प्रकरणों का शत प्रतिशत निराकरण अभियान चलाकर किया जाए तथा प्राप्त आवेदनों के दर्ज प्रकरणों में त्वरित निराकरण हेतु समस्त राजस्व न्यायालयों में अभियान के पूर्व एक टोल फ्री नंबर स्थापित करें तथा समस्त ग्रामों में मुनादी कराया कराना सुनिश्चित करें ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके।

Post a Comment

0 Comments