Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

समाज कार्य विभाग के प्रथम शोधार्थी के रूप में समाज कार्य में गुड्डू को पीएचडी की उपाधि

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभाग के प्रथम शोधार्थी के रूप में गुड्डू को पीएचडी की उपाधि प्रदान किया गया है।विभाग के प्रथम बैच के शोधार्थी के रूप में वर्ष 2018 में प्रवेश प्राप्त करके 2022 में सबसे पहले पीएचडी की उपाधि हासिल करने वाले छात्र बन गए हैं।मूलत: हिमाचल प्रदेश के चंबा पहाड़ी क्षेत्र के एक छोटे से गांव से संबंध रखने वाले गुड्डू की शिक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय चंबा में हुई तथा डिग्री कॉलेज से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूर्ण करने के बाद हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएशन करने के दौरान ही नेट परीक्षा को तीन बार उत्तीर्ण कर दो बार जेआरएफ लेने वाले पहले विद्यार्थी साबित हुए।स्वर्ण पदक विजेता होने के उपरांत निमहनस संस्थान बेंगलुरु से मनोचिकित्सा समाज कार्य में एमफिल की पढ़ाई करके जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक में पीएचडी में प्रवेश प्राप्त किया। शोध विषय "डिजास्टर वलनारेबिलिटी एंड रेसिलिएंस एमंग सीनियर सिटीजन रेसिडिंग एट हाई-रिस्क: ए केस स्टडी ऑफ लाहौला ट्राईब ऑफ हिमाचलप्रदेश" विषय पर डॉ.रमेश बी के निर्देशन में अपना शोध कार्य पूर्ण किया। इनके पिता ने बताया कि गुड्डू वर्तमान में गुरु घासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर के समाज कार्य विभाग में सहायक प्राध्यापक के पद पर चयनित हुए हैं।इस हेतु परिवारिक सदस्यों एवं दोस्तों द्वारा शुभकामनाएं भेजने का तांता लगा हुआ है।

Post a Comment

0 Comments