Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह के प्रयासों से शा.पॉलिटेक्निक महाविद्यालय अनूपपुर में खुलेगी सिविल ब्रांच की शाखा

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा है कि अनूपपुर जिले के शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में नवीन सिविल संकाय प्रारंभ होने से क्षेत्र के सैकड़ों युवाओं को इसका लाभ मिलेगा। श्री सिंह ने कहा कि आज कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी मिली है। इससे एक ओर सैकड़ों युवाओं को लाभ मिलेगा, दूसरी ओर रोजगार भी सृजित होंगे। 
               ज्ञात हो कि अनूपपुर जिले में पिछले कई दिनों से शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय अनूपपुर में एक नवीन सिविल ब्रांच प्रारंभ किए जाने के लिए जनप्रतिनिधि द्वारा मांग की जा रही थी। खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह जी के अनुरोध को स्वीकार करते हुये खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया जी ने विभाग को प्रस्ताव बनाकर मंत्रिपरिषद को प्रस्तुत करने को कहा था। उस प्रस्ताव पर  दिनांक 18/02/2022 को मंत्रिपरिषद के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जिसे मंत्री परिषद के सभी सदस्यों ने सहमति दी। इस पर खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह जी चौहान, खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे जी सिंधिया व मंत्रिपरिषद के सभी सदस्यों को धन्यवाद देते हुए सभी का आभार माना है।

Post a Comment

0 Comments