Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

लिटिल स्टेप्स स्कूल में अभिभावकों और शिक्षकों की मीटिंग सांस्कृतिक रूप से हुई संपन्न

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) पैरेंट्स टीचर मीटिंग वैसे तो स्कूलों में परीक्षा के बाद होना आम बात है पर लिटिल स्टेप्स स्कूल में यह कार्यक्रम सांस्कृतिक रूप से संपन्न हुआ।पैरंट्स टीचर मीटिंग समय-समय पर होना स्कूल और बच्चों के लिए बहुत आवश्यक है।इसमें यह पता चलता है कि पढ़ाई में रुचि उनका ध्यान,उनके अंक में किस प्रकार की सुधार की जरूरत है।
लिटिल स्टेप्स स्कूल में पीटीएम संपन्न हुआ जिसमें सभी अभिभावकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।सभी अभिभावक बच्चों के साथ स्कूल में शिक्षकों से मिलने आए और बच्चों की पढ़ाई के बारे में विचार-विमर्श किया।बच्चों और अभिभावकों का स्वागत स्कूल की तरफ से तिलक लगाकर किया गया एवं सभी कक्षा के अच्छे अंक पाने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया।
प्रिंसिपल अंजली मिश्रा ने बताया कि  पैरेंट्स टीचर मीटिंग में हर अभिभावक को स्कूल में जाकर बच्चों की पढ़ाई पर जानकारी लेनी चाहिए क्योंकि अन्य दिन शिक्षक पढ़ाने में व्यस्त रहते हैं, तब शिक्षक से सारी बातें नहीं हो पाती और परीक्षा कॉपी भी नहीं दिखाई नहीं जा सकती है। पर पीटीएम में बच्चों की परीक्षा- कॉपी को देखकर शिक्षक और अभिभावक मिलकर बच्चों की छोटी-छोटी परेशानियां और छोटी-छोटी कमियों का आकलन लगाते हैं और उस पर काम करना स्कूल और अभिभावक की जिम्मेदारी होती है। आने वाले वक्त में निश्चय ही बच्चों के अंदर इसका सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता असिस्टेंट टीचर अंकिता पांडे ने की और बड़े अच्छे तरीके से सारा कार्यक्रम संपन्न करके दिखाया।अंकिता पांडे ने बताया कि बच्चों की पढ़ाई में रुचि, लिखने के तरीके, बात करने के तरीके, एवं उनके हाव-भाव सभी चीजों का अभिभावकों के साथ बैठकर आकलन लगाना बहुत ही जरूरी है।अभिभावक और शिक्षक मिलकर बच्चों के लिए बेहतर काम कर सके और साथ ही साथ उन्हें सही चीज़ों के लिए समय-समय पर प्रोत्साहन देना बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे बच्चों के अंदर आत्मविश्वास और पढ़ाई की तरफ रुझान बढ़ता है।अंकिता पांडे ने पूरे कार्यक्रम के सफल होने का सारा श्रेय लिटिल स्टेप्स स्कूल के सभी सम्मानीय अभिभावकों , प्यारे विद्यार्थियों और  कर्मठ, मेहनती शिक्षक गण  मंजू लता सिंह, अर्चना द्विवेदी, जागृति रैकवार, के.संतोषी यादव, रूपाली पांडे, नूपुर मंडल , उषा पटेल, अपेक्षा शुक्ला , प्रिया शर्मा, प्रभात सिंह, रविंद्र सिंह, सुभाष सिंह एवं प्रशांत अग्रहरी को दिया।

Post a Comment

0 Comments