(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) ग्राम करपा में मिलन मडई मेले का शुभारंभ किया गया।इस अवसर पर क्षेत्र के विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को एवं सर्वश्री नवल नायक, बाबूलाल सिंह मार्को ,संतोष पांडे ,हीरा सिंह, गजेंद्र नायक, चरण नायक, लालमन यादव, फूल सिंह मरावी,के साथ ही ग्राम पंचायत की पंच सरपंच एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में दो दिवसीय मिलन मडई का भव्य एवं दिव्य फीता काटकर पुष्पराजगढ़ विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को द्वारा किया गया।मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए इन्होंने बताया कि
कोरोना काल 2020 से मिलन मड़ाई का आयोजन नहीं किया गया था। मडई का
अवधारणा उद्देश्य है कि हम सब साल में एक बार इस तरीके के आयोजन से एक दूसरे से मिल सकते हैं और यह बहुत पुराना आयोजन है जो सदियों से लोग एक निश्चित तिथि दिन स्थान को एकत्रित होकर के एक दूसरे को मिलन मडई की शुभकामना देते हैं।इस अवसर पर मेला में आए सभी व्यापारियों को भी आभार व्यक्त किया गया कि आपके आने से ग्राम करपा की मिलन मडई से अपनी आवश्यकता की वस्तुओं का सस्ता सुंदर टिकाऊ क्षेत्र के लोग मनपसंद अनुसार क्रय कर सकेंगे। सभी उपस्थित नेताओं को अपनी ओर से व्यापारियों को आम जनता को ढेर सारी शुभकामना और बधाई दी।
कोरोना काल 2020 से मिलन मड़ाई का आयोजन नहीं किया गया था। मडई का
अवधारणा उद्देश्य है कि हम सब साल में एक बार इस तरीके के आयोजन से एक दूसरे से मिल सकते हैं और यह बहुत पुराना आयोजन है जो सदियों से लोग एक निश्चित तिथि दिन स्थान को एकत्रित होकर के एक दूसरे को मिलन मडई की शुभकामना देते हैं।इस अवसर पर मेला में आए सभी व्यापारियों को भी आभार व्यक्त किया गया कि आपके आने से ग्राम करपा की मिलन मडई से अपनी आवश्यकता की वस्तुओं का सस्ता सुंदर टिकाऊ क्षेत्र के लोग मनपसंद अनुसार क्रय कर सकेंगे। सभी उपस्थित नेताओं को अपनी ओर से व्यापारियों को आम जनता को ढेर सारी शुभकामना और बधाई दी।
0 Comments