Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

यूरिया खाद के वितरण में अनियमितता पाए जाने पर 7 प्रबंधकों को शोकॉज नोटिस जारी

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने यूरिया खाद के वितरण में अनियमितता पाए जाने पर विकासखण्ड कोतमा अंतर्गत मध्यप्रदेश राज्य सहकारी विपणन संघ मर्या. डबललॉक केन्द्र कोतमा के प्रबंधक, विकासखण्ड जैतहरी अंतर्गत आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित पटनाकला के प्रबंधक, विकासखण्ड जैतहरी अंतर्गत आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित अनूपपुर के प्रबंधक, विकासखण्ड जैतहरी अंतर्गत आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित दुलहरा के प्रबंधक, विकासखण्ड जैतहरी अंतर्गत आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित वेंकटनगर के प्रबंधक, विकासखण्ड अनूपपुर अंतर्गत आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित मलगा के प्रबंधक, विकासखण्ड पुष्पराजगढ़ अंतर्गत आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित राजेन्द्रग्राम के प्रबंधक को कारण बताओ नोटिस जारी की है। कलेक्टर सुश्री मीना ने नोटिस में प्रबंधकों को निर्देशित किया है कि क्यों न आपके इस कृत्य के लिए आपको जारी किया गया प्राधिकार पत्र को निलंबन/निरस्त करते हुए अर्थदण्ड अधिरोपित करते हुए अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित किया जाए। इस संबंध में उपायुक्त सहकारिता, जिला अनूपपुर के माध्यम से 15 फरवरी 2022 तक कारण बताओ नोटिस का जवाब प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। नोटिस का जवाब अप्राप्त या समाधान कारक न होने पर एकतरफा कार्यवाही करते हुए अर्थदण्ड अधिरोपित करते हुए अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments