Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

पूर्व नपाध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी एवं जीवन पर्यंत शोषित पीड़ित गरीबों के मसीहा ओम प्रकाश द्विवेदी अब नहीं रहे

 
संगठन और समाज ने एक 
सच्चे सेवक को खोया-शिवराज
भाजपा की महत्वपूर्ण 
कड़ी थे श्री द्विवेदी-बिसाहूलाल सिंह

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष के साथ ही वरिष्ठ समाजसेवी एवं जीवन पर्यंत शोषित पीड़ित गरीबों के मसीहा रहे ओम प्रकाश द्विवेदी का लंबी बीमारी के बाद राजधानी भोपाल के हॉस्पिटल में 30 जनवरी 2022 की प्रातः 3 बजे निधन हो गया।उनके निधन की खबर मिलते ही अनूपपुर जिला मुख्यालय के साथ ही शहडोल,उमरिया

जिले में भी सर्वत्र शोक की लहर व्याप्त हो गई।स्वर्गीय ओम प्रकाश द्विवेदी के नाम पर लोगों में काफी उत्साह था एक ताकत थी कि कुछ भी हो जाए आधी रात को अगर श्री द्विवेदी जी को याद कर लिया जाए तो वह हाजिर हो जाते थे।किसी भी दल के लोग हो उनका सबसे व्यक्तिगत पारिवारिक संबंध था कभी भी लोगों को निराश नहीं किए।
जिसके कारण सर्वत्र उनका नाम छाया हुआ था।दो बार निर्वाचित अध्यक्ष के रूप में एवं एक बार प्रशासनिक समिति के अध्यक्ष के रूप में कुल 3 बार उन्होंने नगरपालिका का कार्यभार संभाला एवं एक बार उनकी पत्नी श्रीमती प्रवीण द्विवेदी ने भी अध्यक्ष का कार्यभार संभाला और निश्चित ही इनके कार्यकाल में नगर पालिका क्षेत्र का सर्वांगीण विकास सभी वार्डों में किया गया जनता कभी इनके कार्यकाल में निराश होकर नहीं गई पूरे दिन नगर पालिका में अपने चेंबर पर उपस्थित रहकर जनता की समस्याओं को सुनते थे और अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपने चेंबर पर बुलाकर लोगों की समस्याओं का निदान तत्काल कराते थे उनका कहना था कि नियम कानून आप फॉलो करें लेकिन जनता को सुख सुविधा तत्काल प्रदान करें और देखा गया कि उनके कार्यकाल में कभी भी कोई निराश नहीं लौटा।

अधिकारियों कर्मचारियों की वह मदद भी करते थे लेकिन काम भी लेना उनके लिए कोई कठिन कार्य नहीं था।उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की मजबूती के लिए सदैव कार्य किया आज भारतीय जनता पार्टी की मजबूती का आधार भी स्वर्गीय ओम प्रकाश द्विवेदी हैं।जिनकी वजह से नगरपालिका के सभी वार्डों के साथ अनूपपुर जिला मुख्यालय में भारतीय जनता पार्टी पूरी मजबूती के साथ खड़ी नजर आती है।आधी रात को शायद ही किसी पार्टी के नेता किसी की मदद में उठकर घर से बाहर आते हो लेकिन स्वर्गीय ओम प्रकाश द्विवेदी आधी रात को भी किसी ने उन्हें फोन किया तो वह तत्काल हाजिर होते थे और चाहे कलेक्टर कार्यालय हो, एसपी कार्यालय हो, तहसील कार्यालय हो या थाना कोतवाली वहां पहुंचकर जनता की लड़ाई लड़ते थे और उसका समाधान कराते थे।आज उनके न रहने पर जनता में त्राहि-त्राहि मच गई कि अब उनका काम कौन कराएगा उनकी पूर्ति निकट भविष्य में संभव नजर नहीं आती।इनकी आवाज में उनकी बातों में बुलंदी थी वह सबके लिए आवाज उठाने को सदैव तैयार रहते थे ऐसे व्यक्तित्व को अनूपपुर शहर में पाना अब नामुमकिन सा प्रतीत होता है।पुरानी बस्ती अनूपपुर निवासी स्वर्गीय ओम प्रकाश द्विवेदी के निधन से वास्तव में अपूरणीय क्षति हुई है।
स्वर्गीय ओम प्रकाश द्विवेदी भाजपा की राजनीति के भीष्म पितामह माने जाते थे।पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष स्वर्गीय ओम प्रकाश द्विवेदी ने राइट टू रिकाल सबसे पहले मध्यप्रदेश की अनूपपुर में कराया था जहां खाली कुर्सी भरी कुर्सी का चुनाव हुआ था और उन्होंने कांग्रेस की अध्यक्ष को कुर्सी से बाहर कर अपनी पत्नी को कुर्सी पर काबिज करने में सफलता पाई थी इतिहास बना था खाली कुर्सी भरी कुर्सी का चुनाव।वास्तव में पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष ओम प्रकाश द्विवेदी का चला जाना हर किसी को खल रहा है हमेशा आधी रात को भी लोगों की सहायता करने में हमेशा आगे रहते थे जरूरतमंदों को हमेशा सहायता करते थे नगर पालिका अध्यक्ष रहते हुए नगर के विकास में नगरपालिका के सभी वार्डों में उनके कार्य हमेशा याद किए जाएंगे।

संगठन और समाज ने एक 
सच्चे सेवक को खोया-शिवराज

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह जी चौहान ने ट्वीट कर स्वर्गीय ओम प्रकाश द्विवेदी जी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है कि शहडोल संभाग के वरिष्ठ नेता आदरणीय ओम प्रकाश द्विवेदी जी के रूप में आज संगठन और समाज ने अपने एक सच्चे सेवक को खो दिया।वह आजीवन समाज की उन्नति के लिए कार्य करते रहे ईश्वर उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान और परिजनों को वज्रपात सहने की शक्ति दे।

दिवंगत आत्मा को ईश्वर अपने 
श्री चरणों में विश्रांति दे-बी.डी. शर्मा

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बी.डी.शर्मा ने ट्वीट कर अपनी शोक संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में विश्रांति दे एवं शोकाकुल परिजनों को इस दुखद घड़ी में संबल प्रदान करें।

भाजपा की महत्वपूर्ण 
कड़ी थे-बिसाहूलाल सिंह

मध्यप्रदेश शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष ओम प्रकाश द्विवेदी से मेरे व्यक्तिगत संबंध काफी वर्षों से थे मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति उनके न रहने से हुई है।उनकी भरपाई कर पाना मुश्किल है।उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें एवं ईश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दे।
उन्होंने कहा कि श्री द्विवेदी जी का चला जाना मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है ईश्वर का यह निर्णय अत्यंत ही दुखद है, परमपिता परमेश्वर आदरणीय द्विवेदी जी को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान कर ,उनकी आत्मा को शांति दे ऐसी कामना करता हूं।मेरी अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि है श्री द्विवेदी जी को शत शत नमन, विनम्र श्रद्धांजलि ,ईश्वर से कामना है कि इस महान दुख को सहने की शक्ति श्री द्विवेदी जी के परिवार को प्रदान करें, श्री द्विवेदी जी ने अपने पीछे पत्नी, दो पुत्र, बहु नाती पोते एवं माताजी के साथ ही भरा पूरा परिवार रोता बिलखता छोड़कर देवलोक गमन कर गए है।

भाजपा ने की 
शोक संवेदना व्यक्त

भारतीय जनता पार्टी अनूपपुर जिले के वरिष्ठ नेता नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष ओम प्रकाश द्विवेदी का भोपाल में उपचार के दौरान निधन हो गया उनके निधन की खबर सुनकर भारतीय जनता पार्टी का हर कार्यकर्ता पदाधिकारी आहत हुआ।भाजपा परिवार में ओम प्रकाश द्विवेदी का हमेशा मार्गदर्शन मिलता रहा और वह एक मुखिया के भूमिका में हमेशा पार्टी को मार्गदर्शन देते रहें।जिले के विकास में अपनी अहम भूमिका का निर्वहन करते रहे।
उनके द्वारा पार्टी को खड़ा किए जाने से लेकर तमाम किए गए कार्यों को भुलाया नहीं जा सकता है।श्री द्विवेदी ने भारतीय जनता पार्टी परिवार को बहुत कुछ दिए उनका दिया हुआ हर योगदान जिले के लिए वरदान साबित हुआ उनके आकस्मिक निधन से पार्टी को भारी क्षति हुई है जिसकी भरपाई करना संभव नहीं है।

शोक श्रद्धांजलि 
का लगा ताता

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह जी चौहान, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बी.डी. शर्मा, प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह, प्रभारी मंत्री सुश्री मीना सिंह,शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम,पूर्व विधायक रामलाल रौतेल,दिलीप जायसवाल, सुदामा सिंह के साथ ही सुहास भगत, हितानंद शर्मा, केन्द्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, राष्ट्रीय मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे, श्रीमती अमिता चपरा, प्रदेश महामंत्री हरिशंकर खटिक, नगर परिषद जैतहरी अध्यक्ष श्रीमती नवरत्नी शुक्ला, पसान नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुमन गुप्ता, कोतमा नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मोहिनी वर्मा, बिजुरी नगर पालिका अध्यक्ष पुरुषोत्तम सिंह, विजय शुक्ला, राजू गुप्ता, धर्मेंद्र वर्मा, विनोद गौंटिया, राकेश द्विवेदी, जयसिंह मरावी, ज्ञान सिंह, शिव नारायण सिंह, मनीषा सिंह,कमलप्रताप सिंह, दिलीप पाण्डेय, श्रीमती रुपमति सिंह, संतोष सिंह, ब्रजेन्द्र पंत, दुर्गेंद्र भदौरिया, विजेन्द्र सोनी, वासुदेव जगवानी, प्रेमनाथ पटेल, उमेश पटेल, ज्ञानेंद्र सिंह,अनिल गुप्ता,फुन्देलाल सिंह मार्को, शंकर प्रसाद शर्मा, प्रेमकुमार त्रिपाठी, संतोष अग्रवाल,भगवती शुक्ला, शिवकुमार गुप्ता, मनोज कुमार द्विवेदी, अरविन्द बियाणी, कैलाश पाण्डेय, राजेश शुक्ला, अजीत मिश्रा ,मुकेश मिश्रा, राजेश पयासी, राजेश शिवहरे,प्रेम अग्रवाल, चैतन्य मिश्रा, अमित शुक्ला,अजय मिश्रा, विवेक बियाणी,मनोज शुक्ला,अनीश तिगाला, राजनारायण द्विवेदी, सुधाकर मिश्रा, हिमांशु बियानी, आदर्श शर्मा, आशीष द्विवेदी,विजय तिवारी, नरेन्द्र मरावी रामदास पुरी, मो.इब्राहिम, आधाराम वैश्य, हीरा सिंह श्याम, राहुल पाण्डेय, मुनेश्वर पाण्डेय, हनुमान गर्ग, अखिलेश द्विवेदी,भारत सिंह, भूपेन्द्र सिंह, लवकुश शुक्ला, महेन्द्र सिंह,कैलाश जैन,विजय उर्मलिया, प्रेमचन्द यादव, गजेन्द्र सिंह, जितेन्द्र सोनी, सिद्धार्थ शिव सिंह, शिवरतन वर्मा,  गजेन्द्र सिंह,अरुण सिंह, राजेन्द्र तिवारी, मुरली गौतम, हरिशंकर वर्मा, कृष्णा नंद द्विवेदी, चंद्रिका द्विवेदी, आनंद पाण्डेय,रामनारायण उर्मलिया, अजय शुक्ला, रवि तिवारी, सुनील गौतम, मनीष गोयनका, अभय पाण्डेय, देवेन्द्र मिश्रा,रावेन्द्र सिंह, कमलेश पिंटू तिवारी,सत्यनारायण सोनी, श्रीमती रश्मि खरे, आदर्श शर्मा, मनोज सोनी, जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह सहित हजारों लोगों ने शोक जताते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।

कल होगा पारिवारिक 
मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार

पूर्व नपाध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी एवं जीवन पर्यंत शोषित पीड़ित गरीबों के मसीहा स्वर्गीय ओम प्रकाश द्विवेदी का अंतिम संस्कार उनके पारिवारिक मुक्तिधाम भड़री तालाब में आज 31/01/2022 को किया जाएगा।भारतीय जनता पार्टी जिला अनूपपुर के कार्यालय मंत्री चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया है कि स्वर्गीय श्री ओम प्रकाश द्विवेदी जी के अंतिम विदाई का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है जिसके अनुसार-10 बजे उनके ग्रह धाम से प्रस्थान कर 10.45 बजे अमरकंटक तिराहा पहुंचेंगे इसके पश्चात 12 बजे सामतपुर मंदिर, 12.30 बजे जिला भाजपा कार्यालय,01.00 बजे बस स्टैंड,01.30 बजे स्टेशन चौक, 02.30 बजे शंकर मंदिर चेतना नगर एवं 03.00 बजे पारिवारिक मुक्तिधाम भड़री तालाब में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments