Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

कलेक्टर सुश्री मीना का बड़ा फैसला सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर लंबित शिकायतों पर जारी की शोकाज नोटिस

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) सी.एम.हेल्‍पलाईन पोर्टल अंतर्गत लंबित शिकायतों पर तहसीलदार तहसील (पुष्‍पराजगढ, जैतहरी) ,कनिष्‍ठ आपूर्ति अधिकारी (अनूपपुर/कोतमा/पुष्‍पराजगढ़), सहायक यंत्री पी.एच.ई.(जैतहरी/पुष्‍पराजगढ/कोतमा), वन परिक्षेत्राधिकारी कोतमा, सीएमओ कोोतमा, सी.ई.ओ. जैतहरी पर शोकाज नोटिस जारी किया है।कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने कारण बताओ नोटिस में लेख किया है कि सीएम हेल्पलाइन पोर्टल अंतर्गत लंबित शिकायतों के संबंध में आपको बार-बार अवगत कराने के बावजूद भी शिकायतों को निर्णीत किए जाने की स्थिति अत्यंत नगण्य हैं।शासन द्वारा एवं इस कार्यालय द्वारा सीएम हेल्पलाइन पोर्टल में लंबित शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निराकरण कराए जाने बाबत समय-समय पर पत्राचार किया जाता रहा है।विगत 3 माह के सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों की विस्तृत समीक्षा करने पर यह तथ्य प्रकाश में आया है कि आपके द्वारा शिकायतों के निराकरण में रुचि ना ली जाकर अनावश्यक लंबित रखा गया है।तत्सम्बन्ध में आप को निर्देशित किया जाता है कि उक्त लंबित प्रकरणों के संबंध में अपना जवाब 3 दिवस के अंदर अधोहस्ताक्षरकर्ता के समक्ष प्रस्तुत करेंगे।जवाब संतोषप्रद ना पाए जाने पर आप के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही एक वेतन वृद्धि असंचयी रूप से रोकने हेतु आयुक्त महोदय शहडोल संभाग को कार्यवाही प्रस्तावित की जावेगी।
तहसीलदार पुष्पराजगढ़ कि 100 दिवस से अधिक लंबित शिकायतों की संख्या 58 एवं 300 दिवस से अधिक लंबित शिकायतों की संख्या 13 है, तहसीलदार जैतहरी कि 100 दिवस से अधिक लंबित शिकायतों की संख्या 91 एवं 300 दिवस से अधिक लंबित शिकायतों की संख्या 43 है, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी अनूपपुर,कोतमा 100 दिवस से अधिक लंबित शिकायतों की संख्या खाद्य विभाग अनूपपुर में 23 एवं कोतमा में 16 इसी प्रकार 300 दिवस से अधिक लंबित शिकायतों की संख्या खाद्य विभाग अनूपपुर में 1 कोतमा में 00 है, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी पुष्पराजगढ़ 100 दिवस से अधिक लंबित शिकायतों की संख्या 21 एवं 300 दिवस के अधिक लंबित शिकायतों की संख्या 04 है,सहायक यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग जैतहरी, पुष्पराजगढ़ 100 दिवस की अधिक लंबित शिकायतों की संख्या जैतहरी में 18 पुष्पराजगढ़ में 21 एवं 300 दिवस की अधिक लंबी शिकायतों की संख्या जैतहरी में 02 पुष्पराजगढ़ में 01 है, सहायक यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग कोतमा 100 दिवस से अधिक लंबित शिकायतों की संख्या 45 एवं 300 दिवस के अधिक लंबित शिकायतों की संख्या 02 है, वन परीक्षेत्र अधिकारी कोतमा 100 दिवस की अधिक लंबित शिकायतों की संख्या 32 है एवं 300 दिवस से अधिक लंबित शिकायतों की संख्या 17 है ,मुख्य नगरपालिका अधिकारी कोतमा 100 दिवस की अधिक लंबित शिकायतों की संख्या 18 एवं 300 दिवस से अधिक लंबित शिकायतों की संख्या 01 है, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जैतहरी 100 दिवस की अधिक लंबित शिकायतों की संख्या 11 एवं 300 दिवस से अधिक लंबित शिकायतों की संख्या 00 है।

कलेक्‍टर महोदया द्वारा 
सी.एम.हेल्‍पाईन पोर्टल में 
नॉट अटेण्‍ड शिकायतों पर 
जुर्माना आदेश जारी

कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने कई विभाग के अधिकारियों पर सीएम हेल्पलाइन पोर्टल में नॉट अटैंड शिकायतों पर जुर्माना आदेश जारी किया गया है जो इस प्रकार है -200 रुपए 21 लोगों पर, 400 रुपए 3 लोगों पर, 600 रुपए 2 लोगों पर,800 रुपए 1 लोगों पर, 1000 रुपए 2 लोगों पर, 1200 रुपए 1 लोगों पर,3000 रुपए 1 पर लगाया गया है।जिसमें कनिष्ठ अभियंता राजेंद्र ग्राम अमरकंटक, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी जैतहरी अनूपपुर, थाना प्रभारी राजेंद्र ग्राम रामनगर बिजुरी ,उपसंचालक जनसंपर्क अनूपपुर, कार्यपालन यंत्री, प्राचार्य आईटीआई, सीएमओ डोला,
बनगवा, बिजुरी,मुख्य कार्यपालन अधिकारी जैतहरी, पुष्पराजगढ़,तहसीलदार जैतहरी ,अनूपपुर, कोतमा, कार्यालय अधीक्षक अनूपपुर, बीएमओ कोतमा ,अनूपपुर, जैतहरी, पुष्पराजगढ़, सिविल सर्जन अनूपपुर ,सीईओ अनूपपुर ,सीएमओ बिजुरी ,सांख्यिकी अधिकारी पुष्पराजगढ़, बी ई ओ पुष्पराजगढ़ जैतहरी।सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि उक्त दंडित राशि को जिला रेडक्रास सोसायटी जिला अनूपपुर के पक्ष में तीन कार्य दिवस में जमा करते हुए जमा राशि की पावती लोक सेवा प्रबंधन शाखा में भिजवाना सुनिश्चित करें।

Post a Comment

0 Comments