Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

ग्राम कालाडीह में कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के निर्देश पर कल होगा मेगा स्वास्थ्य शिविर

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) जिले के पुष्पराजगढ़ विकासखण्ड के ग्राम कालाडीह में उल्टी दस्त की स्वास्थ्यगत समस्याओं के संबंध में कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के निर्देश पर स्वास्थ्य टीम ने मौके पर पहुंचकर बीमार लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई हैं। मंगलवार को ग्राम कालाडीह में मेगा स्वास्थ्य शिविर लगाकर ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण करने घर-घर स्वास्थ्य टीम द्वारा दस्तक दी जाएगी। कलेक्टर के निर्देश पर नायब तहसीलदार आदित्य द्विवेदी तथा खण्ड चिकित्सा अधिकारी डाॅ. एस.के. सिंह ने ग्राम कालाडीह का भ्रमण कर ग्रामीणों से चर्चा की तथा बीमार लोगों के संबंध में जानकारी इकट्ठा की तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अमले को पानी का सेम्पल प्राप्त कर जांच करने एवं पानी में दवाई डलवाई गई। बीएमओ डाॅ. सिंह ने बताया कि मंगलवार को ग्राम कालाडीह में मेगा स्वास्थ्य शिविर में गांव के प्रत्येक व्यक्ति का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाएगा तथा स्वास्थ्य परीक्षण के साथ ही मलेरिया सेम्पल प्राप्त किए जाएंगे व कोविड वैक्सीनेशन तथा पानी के सेम्पल प्राप्त किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि ग्राम कालाडीह में प्रातः 11.00 बजे से शाम 5 बजे तक स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जाएगा। स्वास्थ्य शिविर के साथ ही जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा ग्राम कालाडीह में उपस्थित होकर शासकीय योजनाओं तथा स्वास्थ्य हित के संबंध में ग्रामवासियों को जागरूक किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments