Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

कल एनएसयूआई का प्रदेश नेताओं की उपस्थिति में शिक्षा बचाओ देश बचाओ छात्र सम्मेलन- संजय

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) जिला भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष संजय सोनी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि प्रादेशिक नेताओं की उपस्थिति में आज 4 जनवरी 2022 को 12.00 बजे इंदिरा तिराहा अनूपपुर में शिक्षा बचाओ देश बचाओ छात्र सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।जिसमें विशेष रूप से एनएसयूआई के प्रभारी नितिश गौड़, भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मंजुल त्रिपाठी, एवं एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला अनूपपुर प्रभारी कोविद ठाकुर विशेष रुप से उपस्थित रहेंगे।
देश एवं प्रदेश सरकार की छात्र विरोधी नीतियों को उजागर करने के लिए अनूपपुर जिले में शिक्षा बचाओ देश बचाओ के अभियान के अंतर्गत यह आयोजन कराया जा रहा है। छात्र नेता संजय सोनी ने कहा कि आज प्रदेश की भाजपा सरकार शिक्षा के प्रति गंभीर नहीं है छात्रों को छात्रवृत्ति, आवास भत्ता एवं गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्राप्त नहीं हो पा रही है।दिन प्रतिदिन शिक्षा का स्तर गिरता जा रहा है जिसकी जिम्मेदार पूरी तरह से मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान है।प्रदेश में बेरोजगारी बढ़ती जा रही है ,भर्तियों का कोई अता पता नहीं है, लाखों सरकारी पद खाली हैं। लेकिन सरकार खाली पदों को भरने के पक्ष में नहीं है। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष संजय सोनी ने सभी छात्र छात्राओं से आह्वान करते हुए अपील की है कि आज 4 जनवरी 2022 को इंदिरा तिराहा पर 12.00 बजे दिन प्रादेशिक नेताओं की उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम में आप सभी सादर आमंत्रित हैं और अपने हक की लड़ाई के लिए सभी आगे आए।

Post a Comment

0 Comments