(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) 15-18 वर्ष के किशोर-किशोरियों को कोविड-19 वैक्सीन (कोवैक्सीन) का पहला डोज लगवाने 3 जनवरी से अभियान प्रारंभ शुरु किया गया था। ऐसे सभी किशोर-किशोरियों को जो वैक्सीन के दूसरे डोज के लिए पात्र हो गये हैं उनको वैक्सीन का दूसरा डोज 31 जनवरी से प्रारंभ किया गया है।
जनजातीय कार्य विभाग व शिक्षा विभाग अंतर्गत संचालित स्कूलों के पात्र विद्यार्थियों को टीकाकरण हेतु विद्यालयों में टीकाकरण सत्रों का आयोजन सुनिश्चित कर द्वितीय डोज का टीकाकरण कराने को कहा गया है।
जनजातीय कार्य विभाग व शिक्षा विभाग अंतर्गत संचालित स्कूलों के पात्र विद्यार्थियों को टीकाकरण हेतु विद्यालयों में टीकाकरण सत्रों का आयोजन सुनिश्चित कर द्वितीय डोज का टीकाकरण कराने को कहा गया है।
टीकाकरण के
लिए निर्देश
लिए निर्देश
जिन किशोर-किशोरियों को वैक्सीनेशन की पहली डोज लगे 28 दिन हो गए हैं उन्हें वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जाएगी। टीकाकरण के दूसरे डोज के लिए विद्यालय से टीकाकरण सत्र की जानकारी प्राप्त की जा सकती है। शाला त्यागी 15 से 17 वर्ष के किशोर बालक-बालिकाओं को शिक्षक एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता प्रेरित कर टीकाकरण सत्र स्थल पर टीकाकरण हेतु उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे।
0 Comments