Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

चचाई में नवीन पावर प्लांट की होगी स्थापना............

 

खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह के प्रस्ताव पर 
मुख्यमंत्री ने विधानसभा अनूपपुर के लिए दिखाई दिल खोलकर उदारता
(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री एवं विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर के विधायक बिसाहूलाल सिंह जी ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले कई महीनों से अनूपपुर के अमरकंटक थर्मल ताप विद्युत गृह चचाई जिला अनूपपुर में ग्रामीण जनों की मांग पर मेरे द्वारा आश्वस्त किया गया था कि अमरकंटक थर्मल ताप विद्युत केन्द्र चचाई में 660 मेगावाट की नवीन इकाई की स्थापना की जायेगी। क्षेत्रीय जनता की मांग को ध्यान में रखते हुए मैने मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान जी से निवेदन किया। माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान के द्वारा दिनांक 07 सितम्बर 2020 को अनूपपुर जिले के भ्रमण के दौरान इस बात की घोषणा की
गई थी कि अमरकंटक थर्मल पॉवर प्लांट चचाई में 660 मेगावाट क्षमता के नवीन पॉवर प्लांट की स्थापना की जाएगी, उन्होने मुझे भी आश्वस्त किया था कि शीघ्र ही चचाई में 660 मेगावाट की इकाई की स्थापना की जायेगी। इसी तारतम्य में दिनांक 04 जनवरी 2022 को मंत्री परिषद की नये वर्ष के प्रथम कैबिनेट की बैठक में उर्जा विभाग द्वारा उक्त इकाई की स्वीकृति हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया। कैबिनेट में मैने इस प्रस्ताव का समर्थन किया और अपना पक्ष रखा। मेरा पक्ष सुनने के उपरांत मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह जी चौहान द्वारा अमरकंटक ताप विद्युत केन्द्र चचाई में 660 मेगावाट क्षमता की नवीन सुपर किटिकल ताप विद्युत इकाई परियोजना का सैद्धांतिक अनुमोदन प्राप्त कर सहमति दे दी गई। इस परियोजना की कुल लागत 4 हजार 665 करोड़ 87 लाख रुपए आयेगी। इस परियोजना का क्रियान्वयन मध्यप्रदेश पॉवर जनरेटिंग लिमिटेड कंपनी एवं कोल इंडिया लिमिटेड कम्पनी (एस.ई.सी.एल.) के मध्य गठित संयुक्त उपक्रम द्वारा किया जायेगा।
             अमरकंटक ताप विद्युत गृह इकाई स्थापना की स्वीकृति मिलने पर शहडोल सांसद श्रीमती हिमान्द्री सिंह, अनूपपुर के जिला भाजपा अध्यक्ष बृजेश गौतम,रामदास पुरी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य,अनिल गुप्ता, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश द्विवेदी, नगर परिषद जैतहरी की अध्यक्ष श्रीमती नवरत्नी शुक्ला, पसान नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुमन गुप्ता ,विजय शुक्ला, राजू गुप्ता, सिद्वार्थ शिव सिंह, जीतू परिहार, रामनरेश गर्ग,गजेन्द्र सिंह, जितेन्द्र सोनी,श्रीमती रश्मि खरे महिला भा.ज.पा. जिलाध्यक्ष,सत्य नारायण सोनी,शिवरतन वर्मा, रविंद्र राठौर, श्रीमती सुनीता सिंह, श्रीमती दुर्गा पटेल, श्रीमती गुडिया रौतेल,सुदामा सिंह,हीरा सिंह, जनपद अध्यक्ष,नरेन्द्र मरावी,अजय शुक्ला, पूर्व महामंत्री भा.ज.पा,मुनेश्वर पाण्डे,हनुमान गर्ग,राजेश वर्मा,रामनारायण उर्मलिया, श्रीमती ज्योति शर्मा, श्रीमती मीना तनवर,घनश्याम तनवर,संदीप पुरी,राजेश मिश्रा, रामअवध सिंह,राकेश शुक्ला योगेंद्र राय, राजेश सिंह आदि ने माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान सहित माननीय खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह, माननीय उर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह जी तोमर को धन्यवाद ज्ञापित किया।

मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने सीएम
के प्रति किया आभार व्यक्त
मध्यप्रदेश शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने मध्यप्रदेश के यशस्वी माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि मेरे विधानसभा क्षेत्र में 660 मेगावाट के नवीन पावर प्लांट की स्थापना से क्षेत्र का विकास होगा और लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे।

अनूपपुर जिला भाजपा
ने व्यक्त किया आभार


प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री बिसाहूलाल सिंह के प्रयास से प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान के द्वारा अनूपपुर जिले के चचाई में 660 मेगावाट पावर प्लांट की स्वीकृति प्रदान की गई जो जिले के लिए वरदान साबित होगी।इस उपलब्धि को लेकर ऊर्जा नगरी चचाई सहित समूचे जिले के लोगों में हर्ष व्याप्त है।4 हजार 665 करोड़ 87 लाख रुपए की लागत से बनने वाली 660 मेगा वाट पावर प्लांट की स्वीकृति पर भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान और प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग मंत्री बिसाहूलाल सिंह जी एवं ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह जी तोमर के प्रति पार्टी की तरफ से आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान और इस जिले के लोकप्रिय मंत्री बिसाहूलाल सिंह  ने जो सौगात दी है वह अनूपपुर जिले के विकास में अहम भूमिका अदा करेगा।ऊर्जा नगरी चचाई की जहां लाइफ लाइन आगे बढ़ेगी तो वही रोजगार के अवसर भी बड़े पैमाने पर उपलब्ध होंगे और ऊर्जा के क्षेत्र में अनूपपुर जिले का मध्यप्रदेश के मानस पटल पर एक अलग स्थान होगा।वह दिन दूर नहीं होगा जब अनूपपुर जिला ऊर्जा के क्षेत्र में मध्यप्रदेश का एक अग्रणी जिला स्थापित होगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान एवं मंत्री बिसाहूलाल सिंह जी के निर्णय पर जिले की जनता और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं और उन्हें हृदय से धन्यवाद दे रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments