Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

यात्रियों की सुरक्षा के लिए चलेगा सात दिवसीय जन जागरूकता अभियान 155 वां स्थापना दिवस मनाया

 
(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) रेल पुलिस मुख्यालय में दिनांक 09/12/2021 को लिए गए निर्णय में 01 जनवरी को शासकीय रेल पुलिस स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में यात्री सुरक्षा एवं जागरूकता के लिए जनवरी ,2022 के प्रथम सप्ताह ( 01/01/2022 से 07/01/2022 तक ) को रेल सुरक्षा सप्ताह के रूप में मनाये जाने एवं विभिन्न गतिविधियों आयोजन के संबंध में चर्चा एवं लिये गये निर्णय के परिपालन में रेल प्रबंधन अनूपपुर के अधिकारी कर्मचारियों सहित जीआरपी के स्थापना दिवस के अवसर पर रेलवे प्लेटफार्म नंबर 1 में थाना परिसर के समीप  शासकीय रेल पुलिस स्थापना दिवस , रेल यात्री सुरक्षा सप्ताह से संबंधित बैनर्स , पोस्टर लगाकर ,लोगों को रेल यात्री सुरक्षा सप्ताह के प्रति जागरूकता लाये जाने हेतु शासकीय रेल पुलिस का स्थापना दिवस के दिन जीआरपी थाना परिसर के सामने कार्यक्रम का आयोजन कर कार्यक्रम की शुरुआत किया गया जिसमें लोगों को यात्रा करते समय आपकी सूरत आपकी सुरक्षा हमारा दायित्व के तहत सावधान रहने की समझाइश दी गई यात्रा करते समय अपना मोबाइल फोन चार्जिंग पर असुरक्षित न छोड़ें यात्रा करते समय अपना बैग सामान असुरक्षित ना छोड़ें महिलाएं अपना पैर पर स्वैग मोबाइल असुरक्षित न छोड़ें यात्रा करते समय अनजान व्यक्ति से खाने पीने का सामान लेकर कभी न खाएं एवं किसी भी समस्या पर मध्य प्रदेश पुलिस जीआरपी की ऐप गूगल प्ले स्टोर से यात्रा के समय अपनी सुरक्षा के लिए जीआरपी एमपी हेल्प एप डाउनलोड कर अपने पास रखें अपराध हुआ अपराधी की सूचना पर तत्काल व्हाट्सएप नंबर 70491510 पर व 9479994200 कॉल किए जाने के संबंध में जानकारी दी गई। जी.आर.पी.आर.पी.एफ.रक्षा समिति के सदस्य एवं नगर के गणमान्य नागरिक, मीडिया कर्मी, अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे । इस कार्यक्रम के तहत आगामी 07 दिवस तक जो कार्यक्रम होना है उनके बारे में बताया की इकाई स्तर पर जो खेल के कार्यक्रम हुये हैं उन विजेताओं को राज्य स्तर पर इनाम दिया जाना सुनिश्चित किया गया 
है । प्रत्येक इकाई द्वारा 10-10 रेल रक्षा समिति के सक्रिय सदस्य है , उनको नामांकित किया जाकर आर.आर.पी.लाइन भोपाल में उपस्थिति होकर सुनिश्चित की जाये , ताकि उन्हें यथोचित प्रमाण पत्र  दिया जा सके ।खेलो में जो एकल प्रतियोगिताएं है उनमें 100 मीटर दौड़ , रस्साकसी की प्रतियोगिता तत्समय ही आरआर पी लाइन भोपाल में आयोजित की जायेगी , तीन दिवस महिला रेल यात्रियों की सुरक्षा के लिये जी.आर.पी संकल्पित है । इस संबंध में कार्यक्रम आयोजन कर अकेली महिला अपनी यात्रा के समय सुरक्षित हो सके इसके लिये जीआरपी की और से 7 दिवसीय कार्यक्रम किया जायेगा , रिजर्वेशन चार्ट देखकर ऐसी 10 ट्रेनों जिनमें अकेली महिला यात्री यात्रा कर रही है , में महिला कर्मियों को भेजने की यथासंभव कोशिश करेंगे ।  

रेल यात्री सुरक्षा 
सप्ताह का ये है उद्देश्य

रेल यात्री सुरक्षा सप्ताह का उद्देश्य सुरक्षित यात्रा है इस संबंध में थाना स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे एवं उनके बारे में किये गये कार्यक्रमों के फोटोग्राफ व सूचना रेल पुलिस मुख्यालय को भेजेंगे ।इसमें सीनियर सिटिजन , विशेषकर 70 वर्ष से अधिक आयु के यात्रियों की सुरक्षा के लिये जी.आर.पी. पुलिस प्रतिबद्ध है , इसको सुनिश्चित किया जाना है । इस हेतु ऐसी 10 ट्रेनों में जिनमें इनकी अधिक संख्या होती है , उनके रिजर्वेशन चार्ट देखकर ऐसी आयु वर्ग लोगों के पास जाकर उनकी कुशलक्षेम पूछना ,उन्हें कोई आवश्यकता हो या किसी अपराध की आशंका हो या उनकी आयु को लेकर कोई समस्या हो तो तद्नुसार सहायता प्रदान करना सुनिश्चित किया जायेगा । 

रेल रक्षा समिति को
बनाना होगा सक्रिय

उक्त कार्यक्रम के तहत रेल रक्षा समिति की सक्रियता को सुनिश्चित करना और उसका बेहतर उपयोग रेल यात्रियों की सुरक्षा के लिये कैसे किया जाना है , इस संबंध में बैठक / समीक्षा करना अच्छा कार्य करने वाले रेल रक्षा समिति के सदस्यों का जैकेट एवं प्रमाण पत्र वितरण करना । प्लेटफार्म एरिया में रेल यात्री सुरक्षा सप्ताह के बारे में प्रचार प्रसार करना एवं सुरक्षित रेल यात्रा हेतु यात्रियों को जागरूक करना , इसके अलावा निराश्रितः बच्चों एवं भीख मांगकर जीवन यापन करने वाले लोगों से संपर्क किया जाकर अशासकीय संगठनों ( एन जी  के सहयोग से इनकी व्यवस्था कराई जायेगी और रेलवे प्लेटफार्म स्कूल खोले जाएंगे जिसके लिये जी.आर.पी. स्टाफ द्वारा सहयोग किया जा सकता है । 

मेडिकल कैम्प 
का होगा आयोजन

उक्त आयोजन के तहत रेल यात्रियों के प्रतिनिधि ,रेल रक्षा समिति के सदस्य ,रेलवे के सलाहकार,रेलवे में जो वेंडर्स काम करते है उनके प्रतिनिधि ,आर.पी.एफ. के प्रतिनिधि ,रेलवे संगठनों के प्रतिनिधि इन सबके लिये एक मेडिकल कैम्प का आयोजन किया जाना और रेलवे यात्री सुरक्षा बिन्दुओं को लेकर विचार विमर्श किया जायेगा । इस सम्बंध में सम्मेलन करवाया जाये एवं जो सुझाव आये है । उन पर अमल करने का प्रयास किया जाना है । 

मीडिया से  चर्चा कर 
किया जायेगा प्रचार प्रसार

सातवें दिवस रेल यात्री सुरक्षा के संबंध में मीडिया से चर्चा की जायेगी , उन्हें जानकारी दी जायेगी तथा प्रचार प्रसार किया जायेगा एवं मीडिया की क्या भूमिका अधिक सकारात्मक रूप से हो सकती है इस पर विचार विमर्श किया जायेगा । इस सप्ताह के अंत में जिन व्यक्तियों के द्वारा सप्ताह में सक्रिय भूमिका रखी गई है एवं वर्षभर में जी.आर.पी.के साथ मिलकर यात्री सुरक्षा के लिये उत्कृष्ठ कार्य किया गया हो ,उनको सम्मानित किया जायेगा । इस सप्ताह को " रेल रक्षा यात्री सुरक्षा " कार्यक्रम के रूप में मनाया जाना है , किन्तु यह कार्यक्रम जो इस सप्ताह प्रारंभ होगे वे वर्षभर निरंतर चलेगें । 

कार्यक्रम में प्रमुख रूप 
से ये रहे उपस्थित

जीआरपी द्वारा किए गए जागरूकता कार्यक्रम के दौरान सीएसएम अनूपपुर मोहंती राव ,पवन छिब्बर ,जीआरपी चौकी प्रभारी दिलीप बढ़ई ,सी एचआई अनूपपुर धर्मवीर सिंह, आरपीएफ प्रभारी बिशन सिंह, एएसआई पी डी पयासी, डीसीएच बाबू ,आरपीएफ सीआईंबी प्रभारी सतीश चंद्र कोरी, आरक्षक जीआरपी आकाश शुक्ला ,आरक्षक वृंदावन ,आरक्षक सुशांत पटेल ,टीटी स्टॉप ,कैंटीन संचालक शकील खान ,अंशुल सिंह ,व्यवस्थापक अफसर अली ,सहित जीआरपी आरपीएफ रेलवे के समस्त अधिकारी कर्मचारियों के साथ मीडिया कर्मी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments