(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) नगर परिषद की ऊर्जावान अध्यक्ष श्रीमती नवरत्नी विजय शुक्ला जैतहरी नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत संचालित सभी विद्यालयों में जाकर 15 से 18 उम्र के बच्चों को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित कर रही है एवं टीकाकरण के बच्चों को तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए उसके उद्देश्यों पर भी प्रकाश डाल रही है। जिससे बच्चे बढ़-चढ़कर टीकाकरण में भाग ले रहे हैं।नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती नवरत्नी विजय शुक्ला सुबह से ही जैतहरी क्षेत्र के सभी विद्यालयों में जा जाकर प्रोत्साहन करने का कार्य लगातार कर रही है।निश्चित ही इससे बच्चों में एक नया उत्साह जागृत हुआ है और बच्चे भी अपनी बारी का इंतजार करते हुए टीकाकरण पूरे उत्साह के साथ करा रहे हैं।यही नहीं नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती नवरत्नी विजय शुक्ला ने इस अवसर पर बच्चों से कहा कि मास्क का प्रयोग निरंतर करते रहें चाहे घर पर हो या विद्यालय में उन्होंने कहा की वैक्सीनेशन के दोनों डोज लगाने से कोरोना की लड़ाई मैं हम सब सफल होंगे लेकिन वैक्सीनेशन ही आखरी आधार नहीं है।इसके लिए नियमित रूप से मास्क का प्रयोग करें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें एवं हाथों को बार-बार सैनिटाइजर करते रहे जिससे स्वयं को सुरक्षित रख सकें एवं अपने घर परिवार को भी सुरक्षित रख सकें।
0 Comments